मुझे खुल्ली छूट दी गई थी, गेंदबाजों की कुटाई करने के बाद बोले नितीश रेड्डी

2 hours ago 1

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में 21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने छक्कों की बरसात करते हुए 74 रन की पारी खेल डाली. बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20 मैच में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले उभरते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने टीम को निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस देने का श्रेय दिया.

आंध्र के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश ने 34 गेंद में 74 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. बाद में उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसकी वजह से बांग्लादेश को 9 विकेट पर 135 रन ही बना सका और भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल की. नितीश ने मैच के बाद कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है. इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है. हर चीज के लिए आभारी हूं. मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया.’’

Maiden T20I Half-Century for Nitish Kumar Reddy

Watch him deed 2 consecutive sixes disconnected Rishad Hossain’s bowling!

Live – https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jmq5Yt711n

— BCCI (@BCCI) October 9, 2024


नितीश को लिटन दास से शुरुआत में दो जीवनदान मिले लेकिन महमूदुल्लाह की नो बॉल की बदौलत फ्री हिट पर छक्का लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शुरुआत में समय लिया लेकिन उस नो बॉल के बाद सब कुछ मेरे पक्ष में हो गया. भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है. मैं इसी तरह खेलना चाहता हूं. ऐसे अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं.’’

भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के भीतर 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इससे उन्हें अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परखने में मदद मिली. सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं ऐसी स्थिति चाहता था, अपने बल्लेबाजों (पांच, छह, सात नंबर) को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था.’’

रिंकू सिंह (53) और नितीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन दोनों के लिए खुश हूं. उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था. संदेश साफ है- नेट्स और फ्रेंचाइजी में जो करते हैं, वही करें. बस जर्सी बदली है, बाकी सब वही है.’’

Tags: India vs Bangladesh

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 06:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article