Last Updated:January 24, 2025, 14:47 IST
Public Opinion: कल्याणपुर प्रखंड में स्थित मुक्तापुर मोईन को आने वाले समय में एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाएगा. इस दिशा में प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, वहीं इसको लेकर क्षेत्र के लोगों के...और पढ़ें
प्रतिक्रिया देते लोग
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड में स्थित मुक्तापुर मोईन को आने वाले समय में एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाएगा. इस दिशा में प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध होने की बात कही थी. वहीं अब इसको लेकर क्षेत्र के लोगों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने किया था निरीक्षण
आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान इस स्थल का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने कहा था, कि अब यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध होगा, और यहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आएंगे. यहां पार्किंग, वाटर स्पोर्ट्स, जेटी, दुकानों, शौचालय, सैरगाह, घाट, मिथिला हाट और बच्चों के लिए पार्क, फूलों का आकर्षक बागान, नौका विहार, पैडल बोट, कायाकिंग, वॉटर सर्फिंग जैसी कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.
लोगों ने खुशी की जाहिर
वहीं इसको लेकर भगीर्थपुर की अनीता देवी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आकर यह बोल कर के गए हैं, कि यहां एक बड़ा पार्क बनेगा, जो यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा. यह स्थल अन्य शहरों की तरह सुंदर होगा और यहां का माहौल भी बेहतरीन होगा. वहीं चंद्रपुर के रामबाबू महतो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि समस्तीपुर के मोईन में बड़ा पार्क बनेगा यह हमारे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री जी ने शहर से दूर हमारे इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का विकास की बात कही है, जो बहुत ही सराहनीय है.
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
वहीं समस्तीपुर के परतापुर निवासी सत्यवीर पांडे ने बताया, कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, कि इस जिले में पर्यटक स्थल के रूप में एक नया स्थान विकसित हो रहा है. मुख्यमंत्री जी ने इस स्थल का निरीक्षण किया और यहां नौका विहार, मिथिला हाट जैसी सुविधाओं के बारे में बताया. जब यह स्थल तैयार होगा तो यहां व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जो हमारे लिए एक तोहफा होगा. आपको बता दें, कि स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है, और वे इसे अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के रूप में देख रहे हैं.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 14:47 IST