Last Updated:January 24, 2025, 14:41 IST
सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जुगलबंदी भारतीय टीम में दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया मोहम्मद शमी को वापसी का मौका दे सकती है. शमी का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है....और पढ़ें
नई दिल्ली. जिस घड़ी का इंतजार तमाम फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कर रहे थे वो घड़ी अब नजदीक आ रही है. वो गेंदबाज जिसके लिए गेंद का रंग कोई मायने नहीं रखता, वो शिद्दत के साथ अपने काम में विश्वास रखता है और जिसके हाथ में गेंद खुद बात करती है उसका चेन्नई में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
चेन्नई में खेले जाने वाले टूसरे टी-20 मुकाबले में मोहम्मद शमी अपने बॉलिंग मॉर्क को नापते नजर आए तो चौंकिएगा मत. सूत्रों की माने तो तो मैनेजमेंट ने मन बना लिया है कि शमी को अब 22 गज की पट्टी से दूर रखना ठीक नहीं होगा. शमी ने भी चेपॉक में प्रेक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी की और बॉलिंग कोच के साथ एक लंबा सेशन भी किया.
चेन्नई में लौटेगा चैंपियन !
साल 2023 में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले शमी जब से भारतीय टीम में दोबारा चुने गए है हर कोई बेताबी से उनके हाथ में गेंद देखना चाहता है .फॉर्मेंट कोई भी हो शमी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित होते रहे है . टी-20 की बैत करे तो शमी भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 24 विकेट झटके हैं. शमी ने 101 वनडे मैचों में 195 विकेट झटके हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शमी को मैच प्रैक्टिस मिल जाए , इसके लिए टी20 के लिए भी मौका मिला. वे पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे पर चेन्नई में उनका सेलेक्शन लगभग तय माना जा सकता है .
शमी आएंगे तो कौन जाएंगे ?
पहले मैच में अर्शदीप सिंह टीम में इकलौते तेज गेंदबाज थे और दूसरे पेसर के तौर पर हार्दिक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.अंतिम के ओवर्स में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ना होने की वजह से रन भी पड़े थे. इसीलिए शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है. बिश्नोई ने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर फेंके थे. इस दौरान 22 रन दिए थे. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 विकेट झटके थे. वरुण दूसरे मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. कुल मिलाकर दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ एक बदलाव कर सकती है भारत की दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 14:41 IST