Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 14:48 IST
Mirzapur: मिर्जापुर में रिटायर्ड इंजीनियर ने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है और बहुत ही कम समय में मोटा मुनाफा कमाया है. उनका कहना है कि इस फसल में लागत कम आती है और कुछ बातों क ध्यान रखें तो पैदावार अच्छी होती ह...और पढ़ें
स्ट्रॉबरी
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर के किसान ने स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों कमाए.
- स्ट्रॉबेरी की खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है.
- स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अक्टूबर में पौधों का रोपण किया जाता है.
मिर्जापुर: प्रदेश सरकार किसानों को परंपरागत खेती से हटकर नवाचार व अलग खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की ओर से अनुदान के साथ ही किसानों को नई खेती के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं. सरकार की पहल के बाद मिर्जापुर के रिटायर्ड इंजीनियर ने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की. स्ट्रॉबेरी की खेती करके ये किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के नुआंव के रहने वाले किसान रामजी दुबे ने स्ट्रॉबेरी की खेती की है.
मिलते हैं बहुत अच्छे दाम
किसान रामजी दुबे ने लोकल 18 से बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए उन्हें जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम से प्रेरणा मिली. उनके प्रोत्साहन के बाद हमने आधे एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की है. करीब 10 हजार स्ट्रॉबेरी के पौधों का रोपण किया है. अब पैदावार भी शुरू हो गई है. अब तक करीब 50 किलो से अधिक उत्पादन हो चुका है. ठंड की वजह से थोड़ा उत्पादन कम हुआ था, हालांकि अब रोज 15 से 20 किलो पैदावार हो रही है. बाजार में स्ट्रॉबेरी की जबरदस्त मांग है. करीब 300 रुपये किलो की दर से इसकी बिक्री हो रही है.
लागत कम आती है
रामजी ने आगे बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती में लागत आती है. स्ट्रॉबेरी का हर पौधा 15 रुपये का मिला है. करीब डेढ़ लाख रुपये के पौधे लगाए गए हैं. सभी पौधे जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम की मदद से महाबलेश्वर से मंगवाए गए हैं. इसमें खाद और बीज के साथ मल्चिंग जरूरी है, क्योंकि फल मिट्टी से छू जाने पर उनकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. मल्चिंग और ड्रिप सिंचाई प्रणाली होने पर ही स्ट्रॉबेरी की खेती करें, इससे अधिक पैदावार होगी और फल खराब भी नहीं होंगे.
कब होता है रोपण
अक्टूबर माह में पौधों का रोपण किया जाता है, जहां दिसंबर तक पैदावार शुरू हो जाती है. खेती के दौरान जैविक खाद और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है. दिसंबर से मार्च महीने तक पैदावार होती है. आधे एकड़ में करीब 10 से 15 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. खास बात ये है कि स्ट्रॉबेरी अधिकतम 500 रुपये किलो और न्यूनतम 150 से 200 रुपये किलो के भाव में बिकती है. यह किसानों के लिए बेहद फायदेमंद खेती है.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 14:48 IST
यूपी के इस किसान ने महाराष्ट्र से मंगाए इस फल के पौधे, अब रोज छापते हैं नोट!