Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 17:18 IST
झारखंड का राजभवन आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हर साल फरवरी के महीने में करीब एक हफ्ते के लिए खोल दिया जाता है. यहां पर आपको कम से कम 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगे. इसमें गोल्डन गुलाब से ल...और पढ़ें
आम लोगों के लिए खोल दिया गया राजभवन का गेट, 200 से अधिक गुलाब की वैरायटी देखकर च
हाइलाइट्स
- झारखंड के राजभवन का गेट आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
- हर साल फरवरी के महीने में करीब एक हफ्ते के लिए आम लोगों के लिए गेट खोला जाता है.
- यहां पर आपको 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगें.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के राजभवन का गेट आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. हर साल फरवरी के महीने में करीब एक हफ्ते के लिए आम लोगों के लिए गेट खोला जाता है. जिससे यहां के खूबसूरत गुलाब सहित अन्य फूलों की वैरायटी का लोग दीदार कर सकें. ऐसे कई सारे फूल प्रेमी होते हैं, जिन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है. ऐसे में उनके लिए राजभवन का गेट खुलना किसी गिफ्ट से कम नहीं होता.
यहां पर आपको कम से कम 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगे. इसमें गोल्डन गुलाब से लेकर हर कलर और हर वैरायटी उपलब्ध है. यहां पर गुलाब के यूनीक नाम भी दिए गए हैं. जैसे तब्बू, लड्डू और डालिया. यहां पर कम से कम एक हाथ बड़े फूल आपको देखने को मिलेंगे. इतना बड़ा शायद ही अपने पहले कभी देखा होगा.
व्हाइट मेरीगोल्ड और गुलाब पार्क है आकर्षण का केंद्र
यहां पर आपको व्हाइट मेरीगोल्ड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसकी लार्ज वैरायटी लोगों को देखने को मिल रही है. वहीं यहां पर आपको जगह- जगह तीन-चार गुलाब के पार्क देखने को मिलेंगे. गुलाब का नाम और उसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.
राजभवन घूमने आई सैलानियों ने दी प्रतिक्रिया
यहां पर आई प्रीति बताती हैं कि जैसे ही पहले दिन राजभवन खुलता है तो सबसे पहले सिर्फ गुलाब का दीदार करने के लिए आती हूं. मैं घर में खुद गुलाब की बागवानी करती हूं. ऐसे में इतने गुलाब को देखकर दिल गार्डन गार्डन हो गया है.
दीप्ति बताती है, “मैं अपने बच्चों को लेकर आई हूं. खास बात यह है कि यहां पर इतने सारे फूलों की वैरायटी के साथ- साथ बच्चों के खेलने के लिए एक से बढ़कर एक झूले लगाए गए हैं. 360 डिग्री झूले के साथ जंपिंग, फ्लोटिंग झूला और स्लाइड जैसी चीजें मौजूद हैं. इसका बच्चे भी खूब इंजॉय कर रहे हैं और हम बड़े फूलों को देख रहे हैं और समझ भी रहे हैं. इन फूलों को कैसे उगाया गया है. हमारे साथ बुजुर्ग भी हैं, जो फूलों के बीच बैठकर मौसम का आनंद ले रहे हैं. यहां से बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है.”
इतने बजे ले सकेंगे एंट्री
यहां पर आप सुबह के 10:00 बजे से लेकर 3:00 तक आ सकते हैं. एंट्री फीस नहीं लगेगा. लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि आपको आते समय कोई भी अपना पहचान पत्र जरूर लाना होगा. इसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र भी रख सकते हैं. यहां पर एंट्री करने के बाद आप अंदर जा पाएंगे. वहीं, यह राजभवन का गेट आम लोगों के लिए 12 फरवरी तक खुला रहेगा.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 17:18 IST