Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 11:17 IST
UP Board Counselling Number: यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स की कोई भी परेशानी हो तो वो घर बैठे फोन कर सकते हैं. जानिए काउंसलिंग के लिए किस नंबर पर फोन करना होगा.
सांकेतिक फोटो
UP Board Counselling Number: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का भंवर शुरू होने वाला है. ऐसे में परीक्षाओं की तैयारी में स्टूडेंट लगे हुए हैं. लेकिन कई बार जितनी परीक्षाओं का समय पास आता जाता है. परीक्षार्थियों में तनाव भी देखने को मिलता है. ऐसे में युवाओं के तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देश अनुसार मेरठ में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में काउंसलिंग की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. लोकल-18 से बात करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ मंडल प्रथम जॉइंट डायरेक्टर ओंकार शुक्ला ने इस बारे में बताया.
दूर होगी यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स की परेशानी
जॉइंट डायरेक्टर ओंकार शुक्ला स्टूडेंट्स की परेशानी दूर करने के लिए केंद्र बनाया गया है. ऐसे में सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक युवा कॉल करते हुए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि संबंध में एक साइको यूट्यूब चैनल https://youtube.com/channel/UCuGKCUhD4PtPdg2AIOqx4OQ?si=nYAjAs0EAPCOIjPy भी बनाया गया है. इसकी जानकारी भी मेरठ मंडल से संबंधित सभी जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है.
इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
मंडलीय मनोविज्ञान एवं काउंसलिंग केंद्र में तैनात प्रवक्ता डॉ शिवराज सिंह ने बताया कि परीक्षाओं से संबंधित कोई भी समस्या स्टूडेंट को हो रही है. तो ऐसे सभी युवा सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉ मनीषा तेवतिया 9411866612, डॉ शिवराज 8865018818, नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – 10-12वीं के बोर्ड एग्जाम में लाने हैं 90% मार्क्स, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी!
इन जिलों के युवाओं की समस्याओं का समाधान
बताते चले कि मेरठ मंडली कार्यालय के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल से संबंधित मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जिले आते हैं. इन सभी जिलों के युवाओं की समस्याओं का समाधान काउंसलिंग सेंटर के माध्यम से किया जाएगा.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 11:17 IST