Last Updated:January 20, 2025, 10:59 IST
Famous Sweet Shop In Bareilly: यूपी में मिठाई बहुत जगह मिल जाएगी. लेकिन एक मिठाई की दुकान ऐसी है जहां मिलने वाली मिठाई खाते ही आपका दिल खुश हो जाएगा.
यूपी की फेमस मिठाई
Famous Sweet Shop In Bareilly: कुछ मिठाइयों की दुकान लोगों के बीच बहुत फेमस हो जाती है. नाथ नगरी बरेली में भी एक ऐसी दुकान है. यहां शुद्ध देसी घी की मिठाइयां मिलती हैं. यहां मिलने वाली काजू से बनी मिठाई और रसभरी काफी फेमस है. किप्प्स स्वीट्स की मिठाइयां नेता और अभिनेताओं को भी बहुत पसंद आती हैं.
यहां हर तरीके का खाना उपलब्ध है. यहां की मिठाइयों की रेंज में ₹600 से शुरू होकर ₹4000 की पिस्ता बर्फी तक उपलब्ध है. आप यहां सुबह 10:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक मिठाई लेने आ सकते हैं.
किप्प्स स्वीट्स का स्वाद है लाजवाब
किप्प्स स्वीट्स मिनी बाईपास रामपुर रोड पर स्थित है और यहां का खाना भी उतना ही स्वादिष्ट है. स्पेशलिटी की बात की जाए तो यहां का मुगलई खाना, साउथ इंडियन के अलावा कमाल के छोले भटूरे भी मिलते हैं.
मिलते हैं सबसे लाजवाब मिठाई
इनके पास रसभरी, बांग्लावा, तिल खोए के लड्डू और बटर समोसा आदि की मिठाइयों की काफी वेराइटी उपलब्ध है. साथ ही साथ यहां मुगलई फास्टफूड, साउथ इंडियन फूड और चाइनीज फूड खाने में मिल जाएगा. जोकि वहां आए सभी लोगों को काफी स्वादिष्ट लगता है. साथ ही साथ कीप्स के जैसा आउटलेट पूरे शहर में और कहीं नहीं मिल पाएगा.
इसे भी पढ़ें – यहां मिलने वाला हलवा देता है हर मिठाई को टक्कर, ड्राई फ्रूट्स लदालद-स्वाद जबरदस्त, कीमत भी कम
दुकान के मालिक अंकित खंडेलवाल ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी दुकान पर मिलने वाली हर वेराइटी की मिठाइयां शुद्ध देसी घी से बनती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो अपनी दुकान पर और भी ज्यादा नई-नई वैरायटी की मिठाइयां उपलब्ध कराएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी मिठाइयों को पसंद करें.
ग्राहकों का क्या है कहना
कीप्स की शॉप पर मिठाई लेने आए ग्राहकों ने हमें एक खास बातचीत के दौरान बताया यहां की बनी मिठाइयां उनको काफी स्वादिष्ट लगती है. यहां अधिकतर लोग ऐसे हैं जो बार-बार मिठाइयां लेने आते हैं.
First Published :
January 20, 2025, 10:59 IST