Last Updated:February 06, 2025, 11:04 IST
Kiradu Mandir: राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है जहां शाम ढ़लने के बाद आसपास सब विरान हो जाता है. यहां के लोगों को एक ऐसा श्राप मिला था जिसके चलते लोग यहां आने से भी डरते हैं.
हाइलाइट्स
- किराडू मंदिर में रात रुकने वाला इंसान पत्थर बन जाता है.
- साधु के श्राप के कारण सूर्यास्त के बाद मंदिर वीरान हो जाता है.
- कुम्हारिन ने पीछे मुड़कर देखा और पत्थर बन गई.
Kiradu Mandir: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और रहस्यमयी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है. इन्हीं में से एक है किराडू मंदिर जो अपने साथ एक श्राप की कहानी समेटे हुए है. इस श्राप के कारण ही लोग इस मंदिर में जाने से डरते हैं खासकर सूर्यास्त के बाद. आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर से जुड़ा रहस्य और क्यों लोग मानते हैं कि यहां रात में रुकने वाला पत्थर बन जाता है.
क्यों दिया साधु ने श्राप
किराडू मंदिर जिसे ‘राजस्थान का खजुराहो’ भी कहा जाता है अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है. लेकिन इस मंदिर की प्रसिद्धि का एक और कारण है एक प्राचीन श्राप. स्थानीय किंवदंतियों के अनुसार सदियों पहले एक सिद्ध साधु अपने शिष्यों के साथ इस क्षेत्र में आए थे. एक दिन साधु अपने शिष्यों को गांव में छोड़कर कहीं बाहर चले गए. इसी दौरान एक शिष्य बीमार पड़ गया. शिष्यों ने गांव वालों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की.
पत्थर के क्यों बन जाते हैं लोग
जब साधु वापस लौटे और अपने बीमार शिष्य की दुर्दशा देखी तो वे क्रोधित हो उठे. उन्होंने गांव वालों के हृदयहीन व्यवहार से क्षुब्ध होकर पूरे गांव को श्राप दे दिया कि सूर्यास्त के बाद जो भी इस गांव की सीमा में रहेगा वह पत्थर का बन जाएगा. कहते हैं कि एक कुम्हारिन ने साधु के शिष्यों की सेवा की थी इसलिए साधु ने उसे शाम होने से पहले गांव छोड़कर चले जाने को कहा और पीछे मुड़कर न देखने की चेतावनी भी दी. लेकिन कुम्हारिन ने जिज्ञासावश पीछे मुड़कर देख लिया और वह भी पत्थर की बन गई.
शाम के बाद विरान हो जाता है मंदिर
इस श्राप के बाद से ही किराडू मंदिर और उसके आसपास का क्षेत्र वीरान हो गए. लोगों का मानना है कि आज भी सूर्यास्त के बाद इस मंदिर परिसर में रुकना अशुभ है. यही कारण है कि पर्यटक और स्थानीय लोग शाम होने से पहले ही मंदिर छोड़कर चले जाते हैं. कई लोगों का मानना है कि जो लोग श्राप के कारण पत्थर बने थे वे समय के साथ रेत में बदल गए लेकिन इस जगह का श्राप आज भी कायम है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips For Puja Ghar: घर के मंदिर में भूलकर भी ना रखें इन 4 तरह की मूर्तियां, कलह के साथ आएगी भारी मुसीबत
किराडू मंदिर की यह कहानी लोगों को आश्चर्यचकित और भयभीत करती है. इस श्राप की सच्चाई जो भी हो लेकिन किराडू मंदिर आज भी एक रहस्य बना हुआ है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
First Published :
February 06, 2025, 11:04 IST