Last Updated:February 06, 2025, 14:24 IST
EAM Jaishankar On US Deportation Row: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संसद को बताया कि 'डिपोर्टेशन (निर्वासन) की प्रक्रिया नई नहीं है. कई सालों से डिपोर्टेशन होते रहे हैं.'
!['डिपोर्टेशन नई बात नहीं, कई सालों से हो रहा' US के कदम पर संसद में बोले जयशंकर 'डिपोर्टेशन नई बात नहीं, कई सालों से हो रहा' US के कदम पर संसद में बोले जयशंकर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jaishankar-Statement-On-US-Deportation-2025-02-948483c5943e5146631fcd9cb920b204.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया बयान.
हाइलाइट्स
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में बयान दिया है.
- अमेरिका के 'अवैध भारतीय प्रवासियों' को डिपोर्ट करने का मामला.
- जयशंकर बोले- डिपोर्टेशन नया नहीं, ऐसा कई सालों से हो रहा.
Jaishankar Statement On US Deporting Indians: अमेरिका के 104 ‘अवैध भारतीय प्रवासियों’ को वापस भेजने पर विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बयान दिया. जयशंकर ने कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया नई नहीं है, कई सालों से निर्वासन हो रहा है. प्रवासियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्री ने कहा, “…हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो.” जयशंकर ने कहा, “…यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए…”
राज्यसभा में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हम अमेरिकी सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो. साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए. निर्वासितों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी.’
हथकड़ी में बांधा, विपक्ष ने उठाए सवाल
विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके पर सवाल उठाए. बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था है. निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया.
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया, वह सरकार की ‘बेबसी’ को दर्शाता है. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर वापस लाया गया… हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ (एजेंसी इनपुट्स)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 14:20 IST