Last Updated:February 06, 2025, 14:23 IST
EAM S Jaishankar connected US deportation News: अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर संसद में हंगामा हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बताया कि यह प्रक्रिया नई नहीं है और अमेरिकी नियमों के तहत व...और पढ़ें
![हथकड़ियों में जकड़ भारत वापस क्यों आए हमारे अपने? जयशंकर ने डेटा देकर समझाया हथकड़ियों में जकड़ भारत वापस क्यों आए हमारे अपने? जयशंकर ने डेटा देकर समझाया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/EAM-S-Jai-shankar-2025-02-a33c34d69a01b5f89bad16575e62efd3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
'US से डिपोर्टेशन नया नहीं...', विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दिया जवाब.
हाइलाइट्स
- अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर संसद में हंगामा.
- विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में अमेरिकी डिपोर्टेशन पर बयान दिया.
- जयशंकर ने बताया कि यह प्रक्रिया नई नहीं है और अमेरिकी नियमों के तहत वैध है.
नई दिल्ली: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों पर भारत में हंगामा हो गया है. सड़क से संसद तक अवैध प्रवासियों की अमेरिका से वापसी का मसला गूंज रहा है. विपक्ष ने तो जोरदार प्रदर्शन भी किया. हमारे अपने हथकड़ियों में जकड़ कर भारत क्यों भेजे गए, विपक्ष इस पर सरकार से जवाब मांग रहा था. 104 भारतीयों की वापसी पर हंगामा को देखते हुए सरकार ने संसद से ही विपक्ष को जवाब दिया है. अमेरिका से डिपोर्टेशन पर देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने समझाया कि आखिर अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस क्यों भेजा. साथ ही उन्होंने डेटा दिखाकर यह भी बताया कि यह कार्रवाई कैसे वैध है.
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में अमेरिकी डिपोर्टेशन पर बयान दिया. एस जयशंकर ने कहा, ‘अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया कोई नई नहीं है. पहले भी अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका भेजता रहा है. अमेरिकी नियमों के मुताबिक यह कार्रवाई हुई है. अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ऐसे ही कार्रवाई करता है. पहले भी इस तरह से ही अमेरिका से लोग वापस भेजे गए हैं. अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ने यह कार्रवाई की है. वापसी की यह प्रक्रिया कोई नई प्रक्रिया नहीं है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 14:23 IST