Last Updated:January 20, 2025, 17:08 IST
कार्तिक शर्मा राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही वर्ष में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अंडर-19 टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं. इस उपलब्धि पर उनके गांव में खुशी का माहौल है.
भरतपुर:- भरतपुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए भरतपुर जिले के 18 वर्षीय राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा का चयन राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि यह मैच विदर्भ के खिलाफ 23 से 26 जनवरी तक जयपुर के के एल सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कार्तिक शर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है. वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उन्होंने पूरे भारत में सबसे अधिक 500 रन बनाए थे. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से सर्वाधिक 445 रन बनाए थे और इस सीजन में अब तक उन्होंने कुल 1650 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. कार्तिक इससे पहले अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
राजस्थान के बने पहले खिलाड़ी
उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए का भी प्रशिक्षण लिया है. कार्तिक शर्मा राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही वर्ष में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अंडर-19 टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं. इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में मिठाई बांटी गई और कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से कामना की ओर शुभकामनाएं दी गईं
ये भी पढ़ें:- आखिर ऐसा क्या हुआ? सड़कों पर विरोध करने उतर गईं इस स्कूल की छात्राएं, प्रशासन के सामने रख दी ये मांग
भरतपुर के लोगों में खुशी
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. चयन समिति के सदस्यों और वरिष्ठ खेल पत्रकारों के साथ भारी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी इस खुशी के मौके पर मौजूद थे. सभी ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की. कार्तिक शर्मा का चयन होने पर भरतपुर के खेल प्रेमियों में उत्साह और जश्न का माहौल है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 17:08 IST