जयपुर. देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में अचानक ठंड का असर बढ़ गया है. साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा. रात के तापमान में जहां पांच से सात डिग्री की गिरावट हुई है, वहीं दिन का तापमान भी चार से पांच डिग्री तक गिरा है. ऐसे में अब सुबह-शाम गलन वाली ठंड का अहसास होने लगा है.
दिन में भी सोमवार को हवा में ठंडक होने से गर्म कपड़ों में लोग लिपटे नजर आए. सोमवार को राजधानी जयपुर सहित 15 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे उतर आया, वहीं बीती रात एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का पारा भी 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
माउंट आबू में 9 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
पर्वतीय स्थल माउंट आबू में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड इसके अलावा जयपुर बीकानेर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में सोमवार को दिन का तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
चार दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन जयपुर, बीकानेर संभाग सहित कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है. ऐसे में प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी और तेज हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Jaipur news, Latest upwind news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:28 IST