Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 26, 2025, 11:52 IST
Dausa News: दौसा में दो बदमाशों ने राजस्थान की छवि को पलीता लगा दिया. ये बदमाश यहां जगप्रसिद्ध चांद बावड़ी आभानेर घूमने आए ऑस्ट्रेलिया के बुजुर्ग टूरिस्ट से कीमती कैमरा छीनकर भाग गए. पीड़ित टूरिस्ट ने ऑनलाइन एफ...और पढ़ें
दौसा. राजस्थान देशभर में अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. देसी विदेशी पयर्टक यहां की मेहमाननवाजी के कायल हैं. पर्यटकों के लिए राजस्थान का स्लोगन ही ‘पधारो म्हारे देश’ है. लेकिन कुछ बदमाश इस स्लोगन और राजस्थान की मेहमाननवाजी पर ऐसा पलीता लगाते हैं कि लोग शर्मसार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला यहां दौसा जिले में सामने आया है. यहां दो बदमाशों ने शर्मनाक हरकत कर डाली. वे यहां जगप्रसिद्ध चांद बावड़ी क्षेत्र घूमने आए एक ऑस्टेलियन पर्यटक का कैमरा छीनकर भाग गए.
जानकारी के अनुसार विदेशी बुजुर्ग पर्यटक के साथ शर्मसार कर देने वाली यह घटना दौसा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध चांद बावड़ी आभानेरी से बांदीकुई लौटते समय दो दिन पहले शुक्रवार को हुई. वहां आस्ट्रेलिया के पर्यटक घूमने आए थे. वे अपने खुशी के पलों को कैमरे में कैद कर रहे थे. उसी दौरान दो बदमाश ऑस्ट्रेलिया निवासी स्काट आईएएन (71) का कैमरा छीनकर भाग छूटे. अचानक हुए इस घटनाक्रम से विदेशी पर्यटकों का ग्रुप चौंक गया.
पीड़ित ने बांदीकुई थाने में ऑनलाइन FIR करवाई दर्ज करवाई है
उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया. लेकिन आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाश विदेशी पर्यटक स्कॉट आईएइन का कैमरा लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम भाडेडा रोड पर फर्टीलाइजर प्लांट के पास दिया. पीड़ित विदेशी पर्यटक ने इस संबंध में बांदीकुई थाने में ऑनलाइन FIR करवाई दर्ज करवाई है. लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है
इस वारदात के बाद जिले की प्रसिद्ध चांद बावड़ी क्षेत्र की नेगेटिव छवि विदेशी पर्यटकों के जहन में उतर गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए बांदीकुई कस्बे सहित भांडेडा रोड़ और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. बांदीकुई डीएसपी रोहितास देवंदा का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के साथ लूट करने वाले बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
January 26, 2025, 11:52 IST