Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:08 IST
Rajouri Garden Chunav 2025: राजौरी गार्डन सीट पर पिछले चार चुनावों में अलग-अलग दलों का कब्जा रहा है. इस बार भी यहां आप की उम्मीदवार धनवती चंदेला का भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा और कांग्रेस उम्मीदवार धर्मपाल चांड...और पढ़ें
![राजौरी गार्डन सीट पर दिलचस्प मुकाबला, 'आप' की धनवती चंदेला बनाम भाजपा-कांग्रेस राजौरी गार्डन सीट पर दिलचस्प मुकाबला, 'आप' की धनवती चंदेला बनाम भाजपा-कांग्रेस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Rajouri-Garden-2025-02-4dbba6e8ec160124cc0bc9099a49d4b9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजौरी गार्डन विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजौरी गार्डन सीट खासा अहम मानी जा रही है. पश्चिमी दिल्ली जिले में आने वाली यह सीट 2008, 2013, 2015, और 2020 के चुनावों में अलग-अलग दलों के कब्जे में रही है, जिससे यहां का सियासी मुकाबला और भी रोचक हो जाता है.
राजौरी गार्डन सीट का सियासी समीकरण
2008 में कांग्रेस के दयानंद चंदेला ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2013 में शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की. 2015 में आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह ने जीत दर्ज की, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद 2017 के उपचुनाव में भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह सीट अपने नाम कर ली. 2020 में ‘आप’ की धनवती चंदेला ने भाजपा के रमेश खन्ना को हराकर यह सीट फिर से जीत ली.
2025 चुनाव में कौन-कौन हैं मैदान में?
इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर धनवती चंदेला पर भरोसा जताया है. भाजपा ने इस बार मनजिंदर सिंह सिरसा को फिर से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने धर्मपाल चांडेल को मैदान में उतारा है.
भाजपा और कांग्रेस की कोशिश होगी कि इस सीट पर ‘आप’ के विजयरथ को रोका जाए, जबकि आम आदमी पार्टी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
2020 के चुनाव में किसे कितने वोट मिले थे?
‘आप’ की धनवती चंदेला ने 22,972 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
भाजपा के रमेश खन्ना इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे.
राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता संख्या
इस विधानसभा सीट पर कुल 1,72,875 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें:
पुरुष मतदाता – 89,961
महिला मतदाता – 82,913
थर्ड जेंडर मतदाता – 1
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘आप’ राजौरी गार्डन में अपनी पकड़ मजबूत रख पाएगी, या भाजपा-कांग्रेस इस सीट पर वापसी करने में सफल होगी?
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:08 IST