Last Updated:February 07, 2025, 07:01 IST
Amitabh Thakur: इससे पहले तीन साल पूर्व नूतन ठाकुर का ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी पाया गया था, जिसकी जानकारी उन्हें खुद तब हुई थी जब वह रिनीवल के लिए लखनऊ आरटीओ ऑफिस पहुंची थीं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन से ठगी का मामला सामने आया है. नूतन से कार की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर 1400 रुपये की ठगी की घटना हुई है. नूतन ने इंटरनेट पर एक वेबसाइट के जरिए नंबर प्लेट के लिए की थी पेमेंट. लेकिन पेमेंट करने के बावजूद उन्हें नंबर प्लेट की डिलीवरी नहीं मिली. अब गोमती नगर पुलिस मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि इससे पहले तीन साल पूर्व नूतन ठाकुर का ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी पाया गया था, जिसकी जानकारी उन्हें खुद तब हुई थी जब वह रिनीवल के लिए लखनऊ आरटीओ ऑफिस पहुंची थीं. हालांकि लाइसेंस पहले आगरा में पोस्टिंग के द्वारा बनवाया गया था. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर साल 2022 में आगरा में तैनाती के दौरान अपनी पत्नी नूतन ठाकुर का लाइसेंस बनवाया था.
3 जून 2022 को अवधि समाप्त हो गई. इसके बाद नवीनीकरण कराने के लिए लाइसेंस के लिए जानकारी की तो पाया कि इस नंबर पर किसी और लाइसेंस मौजूद है और यह फर्जी है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया था कि ड्राइविंग लाइसेंस आगरा से बनवाया गया था. उस दौरान आरटीओ की लापरवाही की वजह से फर्जी लाइसेंस दे दिया गया, हमें उस वक्त इसके बारे में जानकारी हुई जब हम इसका रिन्यूवल कराने पहुंचे, हमने आरटीओ आगरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
First Published :
February 07, 2025, 07:01 IST
रिटायर IPS की पत्नी ने इंटरनेट से बुक किया नंबर प्लेट, 1400 का कर दिया पेमेंट