Last Updated:January 20, 2025, 10:41 IST
उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला जहां की पुलिस हर पहलुओं पर नजर रखती है .पूरी तरह से एक्टिव नजर आती है, लेकिन इसी शहर में लोग अवैध तमंचे लेकर सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने के लिए कर रहे हैं.
यूपी के इस शहर में हाथों में तमंचा, ट्रिगर दबाने का दिखावा,बनाया गया वीडियो, वाय
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला जहां की पुलिस हर पहलुओं पर नजर रखती है. पूरी तरह से एक्टिव नजर आती है, लेकिन इसी शहर में लोग अवैध तमंचे लेकर सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी करते हैं. इसी क्रम में नोएडा में तमंचा लिए बाइक सवार दो युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों युवक बाइक पर बैठे हैं और पीछे बैठा युवक हाथ में तमंचा लिया हुआ है वह पहले उसे लोड करता है इसके बाद ट्रिगर दबाने की एक्टिंग करता है.
वीडियो बनाकर किया गया वायरल
इस पूरे मामले का वीडियो पास में खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इस वीडियो को एडिट करके इसकी रील बना दी गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो नोएडा पुलिस को टैग करते हुए सख्त एक्शन के लिए कहा है.
रील बनाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा
गौतम बुध नगर जिले में रील बनाने का सिलसिला क्षमता नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 20 सेकंड वीडियो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है. फिलहाल, वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वह सड़क पर स्टंट या इस तरह की रील ना बनाएं.
दहशत फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया वीडियो
ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने कहा कि इस तरह के वीडियो दहशत फैलाने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं. पुलिस को मामले की जांच पड़ताल कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे इस तरीके के वीडियो से लोगों में दहशत न फैले.
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 10:41 IST
रील के चक्कर में तमंचा लहराना युवकों को पड़ा भारी, अब पुलिस पड़ी पीछे