Last Updated:February 06, 2025, 19:59 IST
रोज डे सिर्फ फूल देने का दिन नहीं है, बल्कि अपने पार्टनर को यह जताने का मौका भी है कि वे आपके लिए कितने खास हैं. नीचे बताए गए गिफ्ट आइडियाज में से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं...
हाइलाइट्स
- रोज डे पर पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स दें.
- फिटनेस से जुड़े गिफ्ट्स दें.
- रोमांटिक ट्रिप या कपल टी-शर्ट भी चुनें.
रोज डे वैलेंटाइन वीक की शुरुआत का पहला दिन होता है, जो हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल देते हैं, लेकिन सिर्फ गुलाब देना ही काफी नहीं होता, अगर आप इस रोज डे को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के लिए कोई अनोखा और यादगार गिफ्ट जरूर चुनें. अक्सर महिलाएं तोहफे पाने के लिए एक्साइटेड रहती हैं, लेकिन पुरुषों को गिफ्ट देना भी उतना ही जरूरी होता है. इस रोज डे पर अपने बॉयफ्रेंड, पति या क्रश के लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज ट्राई करें, ताकि वह स्पेशल फील कर सकें.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
लड़कों को ऐसे गिफ्ट्स बहुत पसंद आते हैं, जिनमें उनकी कोई खास याद जुड़ी हो. इस बार आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट चुन सकते हैं. फोटो प्रिंटेड कुशन या मग, कस्टमाइज्ड ज्वेलरी यानी उनके नाम का पेंडेंट, एक खूबसूरत फोटो फ्रेम जिसमें आप दोनों की यादगार तस्वीरें हों या स्क्रैपबुक या हैंडमेड कार्ड जिसमें आपकी लव स्टोरी लिखी हो.
बुक्स और नॉवेल्स
अगर आपका पार्टनर बुक लवर है, तो उसे उसकी पसंदीदा कैटेगरी की बुक गिफ्ट कर सकते हैं. यह रोमांस, मोटिवेशनल, थ्रिलर या कोई भी जॉनर हो सकता है. अगर वह ज्यादा पढ़ने का शौक नहीं रखता, तो ऑडियो बुक्स या किंडल सब्सक्रिप्शन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
हैंडमेड गिफ्ट्स
अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट ज्यादा इमोशनल और स्पेशल लगे, तो आप हैंडमेड गिफ्ट बना सकते हैं. आप एक हैंडमेड लव लेटर लिख सकते हैं, जिसमें आप अपने दिल की बातें शेयर करें. DIY फोटो एल्बम बना सकते हैं या रोज डे थीम पर कोई आर्ट या स्केच बना सकते हैं.
रोमांटिक ट्रिप या लॉन्ग ड्राइव या कपल टी-शर्ट या मैचिंग आउटफिट्स
अगर आपके बॉयफ्रेंड को ट्रैवलिंग पसंद है, तो आप रोज डे पर एक छोटी रोमांटिक ट्रिप या लॉन्ग ड्राइव प्लान कर सकते हैं. किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाना या फिर किसी फेवरेट लोकेशन पर पिकनिक का प्लान करना इस दिन को और भी खास बना सकता है. रोज डे के मौके पर आप दोनों के लिए कपल टी-शर्ट या मैचिंग आउटफिट खरीद सकते हैं. यह ट्रेंड में भी है और यह आपके रिलेशनशिप को और ज्यादा खास बनाएगा.
ब्रांडेड परफ्यूम या डियो
अच्छी खुशबू हर किसी को पसंद होती है, खासकर पुरुषों को ब्रांडेड परफ्यूम और डियो काफी पसंद आते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट की तलाश में हैं, तो कोई प्रीमियम परफ्यूम खरीद सकते हैं. यह न केवल उनके लुक को कंप्लीट करता है, बल्कि उन्हें फ्रेश और कॉन्फिडेंट भी महसूस कराता है.
स्टाइलिश घड़ी (Wrist Watch)
अगर आपका पार्टनर घड़ी पहनना पसंद करता है, तो एक स्टाइलिश वॉच गिफ्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आप उनके पसंदीदा ब्रांड की घड़ी चुन सकते हैं, चाहे वह डिजिटल वॉच हो या क्लासिक लेदर स्ट्रैप वॉच. यह गिफ्ट उनके लुक में चार चांद लगा सकता है और हर दिन आपकी याद दिलाएगा.
लेदर वॉलेट और बेल्ट कॉम्बो
पुरुषों के लिए लेदर वॉलेट और बेल्ट का कॉम्बो एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. यह गिफ्ट स्टाइलिश और उपयोगी होता है, जिसे वे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रांडेड वॉलेट और बेल्ट उन्हें एक क्लासी लुक देगा.
टेक गेजेट्स (Tech Gadgets)
अगर आपका पार्टनर टेक्नोलॉजी का शौकीन है, तो वायरलेस इयरफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर या कोई अन्य टेक गेजेट गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट न सिर्फ उनके लिए फायदेमंद होंगे, बल्कि उन्हें यह देखकर खुशी भी होगी कि आपने उनके इंटरेस्ट का ध्यान रखा.
फिटनेस से जुड़े गिफ्ट्स
अगर आपका पार्टनर फिटनेस लवर है, तो आप उन्हें फिटनेस बैंड, जिम में इस्तेमाल होने वाले एक्सेसरीज या प्रोटीन सप्लीमेंट्स गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें फिट रहने में मदद मिलेगी और वे आपका यह तोहफा हमेशा याद रखेंगे.
First Published :
February 06, 2025, 19:59 IST