Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 14:40 IST
Republic Day Celebration Invitation: डेहरी आन सोन नगर परिषद के वार्ड 11 की निवासी सोनी कुमारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. सोनी राष्ट्रपति भ...और पढ़ें
प्रतिकात्मक तस्वीर
रोहतास. डेहरी ऑन सोन नगर परिषद के वार्ड 11 की निवासी सोनी कुमारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज पर भी बुलाया गया है. यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी के रूप में घर निर्माण के लिए सभी मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के कारण मिला है. सोनी कुमारी इस सम्मान को प्राप्त करने वाली राज्यभर की एकमात्र महिला हैं और यह सम्मान पूरे देश में केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिला है.
सोनी ने मानक के अनुरूप बनाया है घर
सोनी कुमारी को वित्तीय वर्ष 2018-2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख रुपये की सहायता प्राप्त हुई थी. इन पैसों के साथ उन्होंने अपनी कुछ बचत भी जोड़कर अपने सपनों का घर तैयार किया. अब वह इस घर में अपने पति ओम प्रकाश और परिवार के अन्य सदस्य के साथ रहती हैं. सोनी बताती हैं कि यह सम्मान उनकी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है. उन्होंने सरकारी योजना के खर्च में पूरी पारदर्शिता बरती और अपने पति के साथ मिलकर मजदूरी की. साथ ही अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त पैसे जोड़े, जिससे मानकों के अनुरूप घर तैयार हुआ.
राष्ट्रपति से सोनी को मिला है आमंत्रण
राष्ट्रपति ने उनके प्रयासों को प्रेरक माना और उन्हें रात्रि भोज का निमंत्रण दिया है. सोनी कुमारी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने दिल्ली जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं सोनी कि बेटी ब्यूटी कुमारी भी इस निमंत्रण के बाद काफ़ी ख़ुश हैं. ब्यूटी ने बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण काफ़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ता था. बारिश होने के कारण घर में पानी टपकने लगता था. लेकिन, प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है. माता- पिता ने मिलकर एक सुंदर घर बनाया गया है और लोगों को आकर घर ज़रूर देखना चाहिए.
सामुदायिक प्रेरक का काम कर रही है सोनी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरुप का कहना है कि डेहरी नगर परिषद में सोनी कुमारी को ही राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण प्राप्त हुआ है, जो नगर परिषद के लिए गर्व का विषय है. राज्य के 38 जिलों के नगर निकायों में से केवल एक और पूरे देश में से मात्र छह लोगों का ही चयन हुआ है. सोनी का चयन उनके द्वारा किए गए मानक के अनुरूप घर निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त लाभ के लिए हुआ है. सोनी कुमारी वर्तमान में राष्ट्रीय जीविका मिशन में सामुदायिक प्रेरक के रूप में भी कार्य कर रही है. उन्होंने महिला कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है और 2013 से जीविका मिशन के तहत कई संस्थाओं में कार्यरत है. सोनी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए प्रेरित कर रही हैं. उनका यह सम्मान ना केवल डेहरी के लिए, बल्कि राज्यभर के लिए एक प्रेरणा है.
First Published :
January 24, 2025, 14:37 IST