Last Updated:January 11, 2025, 15:38 IST
Rohtas Sudha Whole Day Milk Parlour: रोहतास जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. यहां राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत जिले में सुधा होल डे मिल्क पार्लर स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए कॉम्फेड के प्रबंधन निदेशक ने डीएम को पत्र भेजा...और पढ़ें
रोहतास. जिले के लोगों को जल्द ही दूध और दुग्ध उत्पादों की बेहतर सुविधा मिलने वाली है. राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत जिले में सुधा होल डे मिल्क पार्लर स्थापित किए जाएंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ताजा दूध और दुग्ध उत्पादों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इन केंद्रों का निर्माण जिले के समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय और सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसरों में किया जाएगा. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) के अधिकारियों ने इन केंद्रों के लिए स्थल निरीक्षण भी शुरू कर दिया है.
रोहतास में खुलेगा सुधा होल डे मिल्क पार्लर
कॉम्फेड के अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक डॉ. रन विजयलक्ष्मी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुधा केंद्रों के निर्माण के लिए 15×15 फीट की जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सात निश्चय योजना अंतर्गत उक्त कार्यालयों के परिसरों में सुधा मिल्क केंद्रों के निर्माण के लिए 10×15 फीट का स्थल स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड को निःशुल्क आवंटित किया जाएगा. रोहतास जिला प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. सुधा होल डे मिल्क पार्लर बनने से सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों, उनके परिवारों, आगंतुकों और स्थानीय निवासियों को सुधा का ताजा दूध और अन्य उत्पाद आसानी से मिलेंगे. उपभोक्ताओं को दूध या अन्य दुग्ध उत्पादों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
स्थल आवंटन के बाद निर्माण कार्य हाेगा शुरू
यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इन केंद्रों के निर्माण से ना केवल उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही, सुधा दुग्ध केंद्रों की उपलब्धता से स्थानीय दुग्ध उत्पादन और बिक्री को भी बढ़ावा मिलेगा. इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे किसान और दुग्ध उत्पादक बाजार तक पहुंचाने में सक्षम होंगे, जिससे उनकी आय में सुधार होगा. वहीं, जब लोकल 18 ने रोहतास के प्रभारी डीएम विजय कुमार पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि जिले के समाहरणालय, अनुमंडल और प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसरों में सुधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जैसे ही स्थल आवंटन का कार्य पूरा होगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.