Last Updated:January 11, 2025, 23:50 IST
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट का मन बना चुके थे. लेकिन उनके शुभचिंतकों ने हिटमैन से ऐसा करने से रोक दिया. हालांकि बाद में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को इससे बड़ा झटका...और पढ़ें
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच क्या सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज मे चौथे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे.उन्होंने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट के ऐलान का मन बना लिया था. लेकिन अपने शुभचिंतिकों की वजह से उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. हालांकि जब ये बात गौतम गंभीर को पता चली तो वह काफी नाराज हुए. गंभीर को रोहित के संन्यास के फैसले को टालने पर बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाकर लौटी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के फैसले को टालने से गौतम गंभीर खुश नहीं थे. इसके बाद सीरीज पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच तक आते आते हालात बहुत खराब हो गए थे. गंभीर और रोहित एक दूसरे से अलग होकर बैठते नजर आए.तभी से ये अटकलें लगाई जाने लगी दोनों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.इसमें कितनी सच्चाई है,ये तो समय बताएगा लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच अनबन है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान
रोहित नहीं थे सिडनी टेस्ट का हिस्सा
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच से खुद को अलग कर लिया था. वह पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेले थे . उस टेसट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. हालांकि बाद में रोहित ने बताया था कि प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर रखने का फैसला उन्हीं का था. रोहित का कहना था कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे इसलिए वो चाहते थे कि जो बल्लेबाज फॉर्म में है उसे मौका मिले. भारत को सिडनी टेस्ट में 3 दिन में ही हार झेलनी पड़ी.
बीसीसीआई के सामने पेश हुए रोहित-गंभीर
बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे का रिव्यू मीटिंग मुंबई में रखा था.इस मीटिंग में कोच गंभीर सहित कप्तान रोहित भी मौजूद थे. मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. दो साल बाद मोहम्मद शमी की टी20 टीम में वापसी हुई है.