Last Updated:January 18, 2025, 16:34 IST
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (18 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी रेड बॉल को हल्के में नहीं लेता है.
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (18 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की. रोहित ने यह भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी घरेलू लाल गेंद टूर्नामेंट को हल्के में नहीं लेता. 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी के फिर से शुरू होने पर मुंबई के ग्राउंड पर जम्मू-कश्मीर से खेलेगी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणजी के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने पॉजिटिव जवाब दिया. भारतीय कप्तान ने फिर कहा, “पिछले 6-7 सालों में, अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें, तो हम क्रिकेट के दौरान 45 दिनों तक घर नहीं बैठे हैं. जब आईपीएल खत्म हो जाता है, तो आपको समय मिल जाता है. उसके बाद कुछ नहीं होता. हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है. जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं और वे घरेलू क्रिकेट में जरूर खेल सकते हैं.”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ” मैंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, इसलिए आपको शायद ही समय मिलता है. जब आप नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको आराम की ज़रूरत होती है. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता.”
37 साल के रोहित शर्मा जिन्होंने फॉर्मेट में अपनी पिछली 15 पारियों में एक अर्धशतक बनाने के बावजूद टेस्ट संन्यास लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेशन से पहले मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम के साथ ट्रेनिंग भी ली थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 16:34 IST