Last Updated:January 20, 2025, 10:49 IST
रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर ने लग्न की रस्म पर लड़की पक्ष द्वारा भेंट की गई दस लाख रुपए की रकम वापस लौटाकर समाज को आइना दिखाने का काम किया है.
बागपत: किसी भी शादी समारोह में जमकर पैसे खर्च किए जाते हैं. अमीर हो या गरीब, हर परिवार कर्ज लेकर ही सही लेकिन धूमधाम से शादी करने की कोशिश करता है. खासकर दहेज के लालची किसी को भी नहीं छोड़ते. लेकिन बागपत में हुई एक शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. खासकर हर कोई दूल्हे की तारीफ कर रहा है. दरअसल रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर ने मिसाल पेश की है. उन्होंने लग्न की रस्म के दौरान लड़की पक्ष द्वारा भेंट किए गए 10 लाख रुपए वापस लौटाकर समाज को एक नई दिशा दी है.
ये शादी बागपत के तमेलागढ़ी गांव में हुई. संजीव छिल्लर ने अपनी बेटी पारूल की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के मांडी गांव निवासी स्व. नीरज चौधरी के बेटे नितेश चौधरी से तय की. नितेश रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात हैं. तमेलागढ़ी गांव में शादी की रस्में पूरी होनी थीं.
दस लाख वापस कर दिए
लग्न की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने दस लाख रुपए भेंट किए. लेकिन नितेश चौधरी ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ एक रुपये शगुन के रूप में स्वीकार किया. उनका यह कदम समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के साथ-साथ ईमानदारी और आदर्श जीवन मूल्यों को दर्शाता है. नितेश के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है.
हर तरफ हो रही चर्चा
नितेश चौधरी के इस कदम ने न केवल दोनों परिवारों बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है. इस अवसर पर संजीव छिल्लर, प्रबंधक देवेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य रुकुमपाल यादव, प्रधान राजीव कुमार, सुरेश, ऋषिपाल, सुरेंद्र, गुलाब आदि मौजूद रहे.
समाज के लिए प्रेरणा
लोगों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर नितेश चौधरी ने यह कदम उठाकर उन लोगों के लिए एक प्रेरणा पेश की है जो दहेज के कारण बहुओं को प्रताड़ित करते हैं.
Location :
Baghpat,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 10:49 IST
लग्न की रस्म पर वापस लौटा दिए 10 लाख, सिर्फ एक रुपया लेकर थामा दुल्हन का हाथ