Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 24, 2025, 14:51 IST
Ludo Rules: अगर आपकी भी लूडो खेलते समय बहस हो जाती है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको लूडो के नियम बताने वाले हैं
लूडो खेलते हुए तस्वीर
Ludo Game Rules: लूडो भारत में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय इंडोर खेल है. अक्सर दोस्तों-परिजनों के साथ लूडो खेलते हुए नियमों को लेकर बहस और विवाद हो जाता है. ऐसे में लोकल 18 ने इंटरनेशनल लूडो फेडरेशन और एशियाई लूडो फेडरेशन के डायरेक्टर भगवान साहू से लूडो के आधिकारिक नियमों को लेकर जरूरी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले लूडो में ‘स्टार’ का प्रावधान होता है, जो खिलाड़ी की गोटी को सुरक्षा प्रदान करता है. वहीं इंटरनेशनल लूडो में ‘स्टार’ का प्रावधान नहीं होता है. दोनों ही स्तर की प्रतियोगिता 15 और 30 मिनट के सीमित समय में खेली जाती हैं. वहीं विजेता का चयन सर्वाधिक पॉइंट और 1 से 12 तक की पोजीशन वाली गोटियों पर निर्भर करता है.
लूडो के बेसिक नियम
लूडो के बेसिक नियम को लेकर साहू ने आगे बताया कि खेल शुरू करने के लिए, 6 अंक आने पर ही खिलाड़ी अपनी गोटी बाहर ला सकते हैं. वहीं सांप-सीढ़ी वाले लूडो में 1 अंक आने पर गोटी बाहर लाई जाती है. सांप-सीढ़ी वाले लूडो के खेल में विजेता का निर्णय सर्वाधिक रैंक के आधार पर किया जाता है.
डबल गोटी और सिंगल गोटी का नियम
अगर खिलाड़ी की गोटियां डबल हैं, तो वह दो, चार, या छह अंक आने पर आधा घर ही चल सकती हैं और डबल गोटी को अलग करने के लिए स्टार वाले घर तक पहुंचना जरूरी है . वहीं डबल गोटी किसी सिंगल गोटी को काट नहीं सकती है और सिंगल गोटी भी डबल गोटी को नहीं काट सकती है. डबल गोटी को काटने के लिए डबल गोटी की ही जरूरत पड़ती है
तीन बार छह आने का नियम
वहीं यदि किसी खिलाड़ी के पास लगातार तीन बार छह अंक आते हैं, तो उसका दांव अमान्य माना जाता है. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अपनी गोटी को नहीं काट सकता है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल भारत के 22 राज्य के आलावा साउथ अफ्रीका ,पाकिस्तान ,जापान ,युगांडा समेत 15 देश में अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 18 और सीनियर वर्ग में यह प्रतियोगिताा आयोजित की जाती है.
इस प्रतियोगिता का लक्ष्य स्कूल गेम्स में शामिल करना है, क्योंकि लूडो खेल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और और विश्व के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं. ऐसे में भारत के गांव से भी प्रतिभाशाली लूडो खिलाड़ी मिलेंगे, जो भारत का नाम रोशन करेंगे.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 14:51 IST