Law pupil gangraped:आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम गैंगरेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.13 अगस्त को एक लॉ की छ ...अधिक पढ़ें
- सीएनएन-आईबीएन
- Last Updated : November 20, 2024, 14:30 IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में इस साल 13 अगस्त को लॉ स्टू़डेंट के साथ उसके प्रेमी और तीन अन्य लोगों ने गैंगरेप किया. दरिंदों ने इस गैंगरेप का वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने लड़की को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया या शिकातय की तो अंजाम बहुत बुरा होगा. इस गैंगरेप मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता और आरोपी एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं.
यह मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनीता वंगालापुडी और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को टैग करते हुए एक पोस्ट किया. पार्टी ने क्षेत्रीय भाषा में किए गए पोस्ट में लिखा, ‘विशाखापत्तनम में चार युवकों ने एक लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप किया. इस घटना का वीडियो आरोपियों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था और पीड़िता को कई बार धमकी दी गई. आरोपियों के उत्पीड़न को नहीं रोक पाने के कारण पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके पिता ने उसे बचा लिया.’
पार्टी ने वंगालापुडी और पवन कल्याण को टैग करते हुए पूछा, ‘गठबंधन सरकार की अक्षमता के कारण और कितनी लड़कियां शिकार होंगी?’ इसके कुछ घंटे बाद विशाखापत्तनम सिटी पुलिस ने मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कई मीडिया रिपोर्ट को टैग किया. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चार आरोपियों की पहचान बाथा वामसी (27), बुदु जगदीश (27), पोलीपल्ली आनंद (28) और दावुलपल्ली राजेश (23) के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन आरोपियों की पहचान फाइनल ईयर के एलएलबी स्टूडेंट्स और पार्ट टाइम वर्कर्स के रूप में हुई है, जबकि चौथा पुल टाइम नौकरी करता है. पीड़िता भी फाइनल ईयर की एलएलबी की स्टूडेंट है और उसका एक साल से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन था. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का बॉयफ्रेंड उसे अपने दोस्त के कमरे में ले गया, जहां बाकी तीन आरोपियों ने उन दोनों का वीडियो बना लिया. इसके बाद तीनों ने वीडियो लड़की के बॉयफ्रेंड को भेज दिया. इसके बाद चारों ने वीडियो लीक करने की धमकी देकर लड़ती का कई बार बलात्कार किया. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Gang Rape, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:30 IST