नई दिल्ली. टाटा मोटर्स की लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो (Tata Tiago) ने भारतीय बाजार में 6 लाख यूनिट की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. यह कार अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही अपने सेगमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2024 तक इस कार की बिक्री का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया.
खास बात यह है कि अक्टूबर 2024 तक ही टियागो की 5,96,161 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी. टाटा टियागो को भारतीय बाजार में पहली बार 6 अप्रैल, 2016 को लॉन्च किया गया था.
हर साल बढ़ी लोकप्रियता
टाटा टियागो ने अपने लॉन्च के पहले साल ही काफी चर्चा बटोरी. वित्तीय वर्ष 2016 में इसे 1,096 ग्राहक मिले थे. इसके बाद अगले साल 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 56,130 हो गया. वित्तीय वर्ष 2018 में 78,829 यूनिट्स, 2019 में 93,369 यूनिट्स और 2020 में 49,365 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि, 2021 में यह संख्या बढ़कर 60,711 हो गई. वित्तीय वर्ष 2022 में 58,089, 2023 में 77,399, और 2024 में 50,478 यूनिट्स बिकीं. वहीं, अक्टूबर 2024 तक, वित्तीय वर्ष 2025 में 37,202 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
टाटा टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही, यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसमें इंजन 73.5bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क प्रदान करता है.
कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है. माइलेज के मामले में पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.1 किमी/लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक 19.43 किमी/लीटर, सीएनजी मैनुअल 26.49 किमी/लीटर, और सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट 28.06 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
फीचर्स और कीमत
टियागो का इंटीरियर बेहद आधुनिक और प्रीमियम है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और एबीएस दिए गए हैं
टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 8.90 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सिलेरियो और वैगनआर जैसी कारों से होता है.
Tags: Auto News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 11:56 IST