Girl Kidnapped: दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके से एक युवती के किडनैपिंग की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया. मामले की तफ्तीश के दौरान हुए खुलासों ने सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, इस मामले की शुरूआत 9 नवंबर को लोधी कालोनी इलाके से होती है. पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना मिलती है कि लोधी कालोनी इलाके से लड़की को किडनैप कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला है कि किडनैप होने वाली लड़की 17 वर्षीय किशोरी है.
चूंकि यह मामला 17 वर्षीय नागालिग लड़की से जुड़ा था, लिहाजा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की तफ्तीश में किशोरी को अपने साथ ले जाने वाली आरोपी की पहचान 19 साल के एक युवक के तौर पर होती है. जांच में पुलिस को यह भी पता चलता है कि आरोपी युवक शादीशुदा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया जाता है. मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाती है, जिसमें हेडकॉन्सटेबल अनुज और लेडी हेड कॉन्सटेबल सुकन्या भी शामिल थे.
क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल मुखबिरों को सक्रिय कर देती है. साथ ही, इलेक्टिॉनिक सर्विलांस की मदद से अपहृत किशोरी और आरोपी का सुराग तलाशने की कवायद शुरू कर दी गई. करीब नौ दिनों की कवायद के बाद क्राइम ब्रांच किशोरी और आरोपी का ठिकाना खोजने में सफल हो जाती है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है. फिलहाल, दोनों उत्तराखंड पुलिस के हवाले हैं. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लड़की को लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर गया था. वहां से वह उत्तराखंड के काठगोदाम और रामगढ़ चला गया. मामले की तफ्तीश फिलहाज जारी है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Haldwani news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:03 IST