![Virat Kohli](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली की वापसी को लेकर टिकी होंगी जो सीरीज के पहले मुकाबले में घुटने की सूजन के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे। कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इस वनडे सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं। वहीं कोहली के पास कटक के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा।
कोहली अपने 14000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन दूर
विराट कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 295 मैचों की 283 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.18 के औसत से 13906 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली को वनडे में अपने 14000 रन पूरे करने के लिए 94 रन और बनाने हैं जिसके साथ ही वह ये आंकड़ा वनडे में सबसे कम पारियों में हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे जिन्होंने साल 2006 में अपने वनडे करियर की 350वीं पारी में इस आंकड़े को हासिल किया था। विराट कोहली वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले अब तक के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी ही बनेंगे, जिसमें उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही इस आंकड़े को हासिल करने में कामयाब हो पाएं हैं।
सचिन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने से कोहली सिर्फ 12 रन दूर
इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिसमें उनके नाम 3990 रन हैं। वहीं कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है जिसमें उन्हें सचिन को इस लिस्ट में पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 12 रन और बनाने हैं। वहीं कोहली यदि दूसरे वनडे में 21 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले अब तक के सिर्फ छठे खिलाड़ी बनेंगे।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने 25 साल बाद किया गिलक्रिस्ट जैसा करिश्मा, श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास
रोहित शर्मा के बराबर पहुंचा, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे; इस प्लेयर ने शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी