Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 08:40 IST
Ayodhya: वेलेंटाइन पर अपने पार्टनर को गिफ्ट दे रहे हैं तो पहले ये जान लें. वास्तु के मुताबिक कुछ गिफ्ट देना शुभ होता है और कुछ देने से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. इन्हें देने से परहेज करें.
हाइलाइट्स
- वेलेंटाइन पर नुकीली वस्तुएं गिफ्ट न दें.
- काले रंग के कपड़े और जूते-चप्पल न दें.
- फोटो फ्रेम या मिट्टी की मूर्ति गिफ्ट करें.
अयोध्या: वेलेंटाइन वीक का प्रेमी और प्रेमिका को काफी लंबे समय से इंतजार रहता है. यह समय ऐसा होता है जब लोग एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं. इस दौरान उन्हें प्यार के इजहार का पूरा मौका भी मिलता है. वेलेंटाइन वीक पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को गिफ्ट भी देता है. लेकिन अगर आप भी वेलेंटाइन वीक में अपनी प्रेमी अथवा प्रेमिका को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है.
सावधान रहें ये गिफ्ट देते समय
वेलेंटाइन वीक में आपको कुछ गिफ्ट देते समय सावधानियां भी रखनी चाहिए. जैसे कुछ गिफ्ट ऐसे होती हैं जो नकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं. ऐसे गिफ्ट देने से बचना चाहिए. तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि कौन सा गिफ्ट देना चाहिए और कौन सा गिफ्ट नहीं देना चाहिए.
इस तरह की वस्तुएं न दें
कई बार लोग अपने लाइफ पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर नुकीली वस्तुएं देते हैं, जैसे कटलरी आइटम. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा गिफ्ट बिल्कुल नहीं देना चाहिए. साथ ही रुमाल, पेन अथवा घड़ी भी नहीं देनी चाहिए. अगर आप पैसा गिफ्ट में देते हैं, तो आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है.
इस रंग से करें परहेज
इसके अलावा वेलेंटाइन वीक में लोग अपने लाइफ पार्टनर को कपड़े वगैरह भी गिफ्ट करते हैं. लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि उपहार के तौर पर कभी भी अपने लाइफ पार्टनर को काले रंग का कपड़ा नहीं देना चाहिए. साथ ही जूते-चप्पल को भी गिफ्ट में नहीं शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
क्या दे सकते हैं
वेलेंटाइन वीक में अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को फोटो फ्रेम या मिट्टी से बनी हुई कोई मूर्ति गिफ्ट दे रहे हैं, तो यह एक बेहतर विकल्प होगा. इसके अलावा नदी या पहाड़ वगैरह की तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में इस तरह के गिफ्ट को बहुत ही शुभ माना जाता है. साथ ही इससे रिश्ते को भी मजबूती मिलती है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 08:40 IST