Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:08 IST
Shakur Basti Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के आज नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल की माने तो बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. लेकिन, शकूर बस्ती चुनाव सत्येंद्र जैन के लिए काफी अहम है. वे इस सीट से जी...और पढ़ें
![शकूर बस्ती की पिच पर जीत का चौका लगाएंगे सत्येंद्र जैन? या BJP मारेगी बाजी शकूर बस्ती की पिच पर जीत का चौका लगाएंगे सत्येंद्र जैन? या BJP मारेगी बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-16.51.55-2025-02-cb78a9f031f66f6ab93734d0b705499c.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
सत्येंद्र जैन मारेंगे जीत का चौका?
हाइलाइट्स
- सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
- बीजेपी करनैल सिंह के जरिए जीत की कोशिश कर रही है.
- आप के लिए यह सीट काफी अहम है.
Shakur Basti Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक शकूर बस्ती से सीट से आम आदमी पार्टी ने दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन को एक बार फिर टिकट दिया है. वह पिछले तीन चुनाव जीत चुके हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से करनैल सिंह मैदान में हैं. जैन जहां चुनाव से ठीक पहले वह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लगभग दो साल जेल में बिताकर आए हैं. भाजपा इसी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. दूसरी तरफ जैन अपने-आप को साजिश का शिकार बताकर जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार सतीश कुमार लूथरा मैदान में हैं.
शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह दिल्ली के उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित है और एक प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक इलाका माना जाता है. शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन इस क्षेत्र में स्थित एक छोटा रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है.
पिछले चुनाव के आंकड़े क्या कहते हैं?
– साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के सत्येन्द्र जैन बाजी मारी थी. उनको 51,165 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी के एस.सी. वत्स को 43,573 वोट मिले और कांग्रेस के देव राज अरोड़ा को केवल 3,382 वोट मिले थे.
– साल 2015 के चुनाव में भी सत्येन्द्र जैन ने 51,530 वोट प्राप्त किए थे, जबकि भाजपा के एससी वत्स को 48,397 वोट मिले थे और कांग्रेस के चमन लाल शर्मा को 4,812 वोट मिले थे.
– साल 2013 में भी सत्येन्द्र जैन ने 40,232 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की थी, जबकि भाजपा के श्याम लाल गर्ग को 33,170 और कांग्रेस के एससी वत्स को 18,799 वोट मिले थे.
कितने वोटर हैं
शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1,56,352 हैं, जिनमें से 79,753 पुरुष और 76,594 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर के पांच मतदाता भी हैं. यह सीट दिल्ली की उन चंद सीटों में से एक है जहां तीन प्रमुख दलों – भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
AAP vs BJP
इस चुनाव में दिल्ली में सत्ता की रेस में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है, जबकि कांग्रेस भी सत्ता में वापसी की कोशिशों में है. साल 2020 के चुनाव में, जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था, कांग्रेस के लिए स्थिति अधिक चुनौतीपूर्ण रही. हालांकि, कांग्रेस की रणनीति 10 साल बाद एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की है.
AAP का दबदबा
सत्येन्द्र जैन की लगातार तीन जीत ने उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रमुख नेता के रूप में स्थापित किया है. वह अरविंद केजरीवाल की पहली कैबिनेट से मंत्री रहे थे, लेकिन 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. गिरफ्तारी के बावजूद, जैन की लोकप्रियता इस क्षेत्र में बरकरार रही और उनका राजनीतिक करियर प्रभावित नहीं हुआ है.
मुद्दे क्या हैं?
शकूर बस्ती का इलाका प्रमुख रूप से रानी बाग, सरस्वती विहार, ऋषि नगर, पश्चिम विहार, ज्वाला हेड़ी गांव और बाजार जैसे क्षेत्रों से मिलकर बना हुआ है. इस क्षेत्र में एससी, पूर्वांचली, वैश्य और पंजाबी समुदाय की मिलीजुली आबादी है. यहां के स्थानीय मुद्दों में टूटी सड़कें, सीवर का ओवरफ्लो, जाम और अतिक्रमण प्रमुख हैं. इसके अलावा, इलाके के लोग अवैध रूप से कूड़ा फेंके जाने की शिकायत करते हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:08 IST