Last Updated:February 02, 2025, 06:02 IST
इस वीडियो में एक शादीशुदा महिला ने अपनी व्यथा बताई है. महिला का कहना है कि अंग्रेजी ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी. शादी से पहले पति ने अंग्रेजी में जॉब डिस्क्रिप्शन बताया, लेकिन फेरों के बाद सच्चाई का पता चला तो हो...और पढ़ें
शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. लोग धूम-धाम से इसकी तैयारी करते हैं. दूल्हा और दुल्हन अपने इस खास पल को हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहते हैं. लेकिन कई बार शादी के बाद का माहौल मातम में बदल जाता है. कभी किसी दूल्हे को उल्लू बनाकर लूटेरी दुल्हन फरार हो जाती है, तो कभी कोई शख्स चुपके से कई शादियां कर लेता है. लेकिन कई बार कमजोर अंग्रेजी की वजह से भी हालात बदल जाते हैं. आज आपको इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. इस वीडियो में नजर आ रही महिला का कहना है कि इंग्लिश ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी. शादी से पहले जिस पति ने अंग्रेजी में जॉब डिस्क्रिप्शन बतलाया था, फेरों के बाद उसकी ऐसी सच्चाई सामने आई, जिससे महिला के होश उड़ गए.
वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम शालिनी पंडित (Shalini Pandit) है. हालांकि, इस वीडियो को शालिनी ने मनोरंजन के उदेश्य से बनाया है, लेकिन इसे देखना मजेदार है. शायद इसीलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शालिनी कहती हैं कि मेरी जिंदगी इंग्लिश की वजह से बर्बाद हुई है. शादी से पहले मैंने अपने पति से पूछा कि आप क्या काम करते हैं? इस पर शालिनी के पति ने कहा कि मेरी ऑर्गनाइजेशन ऑटोमोबाइल (बाइक-कार सेक्टर) में डील करती है. गाड़ियों के नीचे जो चार राउंड एलिमेंट्स होते हैं, उन पर जो रबर यूज होती है. उसमें डिफेक्ट खोजकर उसे ठीक करता हूं. शालिनी ने रुआंसे अंदाज में कहा कि तब मुझे लगा कि बहुत बड़ी पोस्ट पर है बंदा, ऑटोमोबाइल भी बोल दिया. इसलिए और ज्यादा कुछ पूछा भी नहीं.
लेकिन इसके बाद जो शालिनी ने कहा उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. भले इस वीडियो को शालिनी ने एंटरटेन करने के लिए बनाया, लेकिन कम अंग्रेजी जानने वालों के लिए ये किसी सदमे जैसा ही है. दरअसल, शालिनी आगे कहा कि शादी के बाद पता चला कि पंचर लगाने का काम करता है ये बंदा. चार राउंड एलिमेंट जो वो बोल रहा था, असल में वो गाड़ी के टायर की बात कर रहा था. शालिनी ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘बड़ी पोस्ट.’ शालिनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 3 लाख 58 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसके अलावा वीडियो पर 3 हजार 5 सौ से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए दौलत राम ने लिखा है कि यार, तुम्हारा पति तो बड़ा होनहार निकला. राकेश सोनी ने लिखा है कि मैं भी सेम पोस्ट पर हूं. अगर कोई मुझसे शादी करना चाहती है, तो बता दे. लक्ष्मी फणी कांत ने कमेंट कर लिखा है कि वो कम से कम अपने धंधे का मालिक है. कम से कम कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाला मजदूर तो नहीं है. मेमन मुजाहिद ने लिखा है फिर भी इतना सजाकर तुम्हे रखा है. इसका खर्चा तो पंचर वाला ही दे रहा होगा. सोनू ने लिखा है कि आपके कहने का मतलब पंचर बनाने वाले लोगों को शादी करने का अधिकार नहीं है क्या? श्यामू सक्सेना ने लिखा है कि बड़े दुख की बात है आपके साथ तो गलत हो गया. वहीं, लक्ष्मीकांत वशिष्ठ ने कमेंट किया है कि पंचर लगाने वाला आज भारत के इतिहास में करोड़पति और अरबपति है और आप पति में दोष निकाल रही हैं.
First Published :
February 02, 2025, 06:02 IST
शादी से पहले पति ने अंग्रेजी में बताई जॉब डिस्क्रिप्शन, फेरों के बाद खुला सच!