Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 08:20 IST
Agra Weather Today: आगरा में दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है. जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है, लेकिन सुबह शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 फरवरी को मौसम बदलेगा. हल्की बारिश से मौसम ...और पढ़ें
आगरा ताजमहल
हाइलाइट्स
- आगरा में 2 और 3 फरवरी को बारिश की संभावना.
- बारिश से तापमान में गिरावट और ठंडक लौटेगी.
- दिन का तापमान 27 डिग्री, रात का 13 डिग्री सेल्सियस.
हरिकांत शर्मा/आगरा : आगरा में फरवरी की शुरुआत के साथ ही गर्मी का एहसास होने लगा है. दोपहर के समय तेज धूप के कारण लोगों को पसीना आने लगा है और हल्के कपड़ों में नजर आने लगे हैं. हालांकि, सुबह और शाम के समय अब भी हल्की ठंड बनी हुई है. मौसम में बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने लगा है.
2 और 3 फरवरी को बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 2 और 3 फरवरी को मौसम फिर करवट ले सकता है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंडक का असर फिर महसूस किया जा सकता है.
27 डिग्री पहुंचा तापमान ,लोगों को हुआ गर्मी का एहसास
पिछले कुछ दिनों में आगरा के तापमान में इजाफा हुआ है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में चिलचिलाती धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन रात के समय अब भी हल्की ठंड बनी हुई है.मौसम विभाग का कहना है कि आगामी बारिश के बाद फिर से हल्की ठंड लौट सकती है. हालांकि डॉक्टरों की राय है कि बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखने की बेहद जरूरत है .उतरती और चढ़ती हुई सर्दी में संक्रमण की फैलने की संभावना अधिक रहती है.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 08:20 IST
आज से बदलेगा आगरा का मौसम, दो दिन झमाझम बारिश की संभावना, लौटकर आएगी ठंड