India Women Vs South Africa Women Live Score भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जिस धमाकेदार मैच का इंतजार किया जा रहा था वो अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप फाइनल में दोनों टीमें अपने दमदार खेल को जारी रखने उतरेगी. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में खेले गए सभी छह मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैच जीते हैं. केयला रेनेके की अगुवाई वाली टीम भी टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. फाइनल मुकाबले में भारत को अपनी ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा से काफी उम्मीदें होंगी. त्रिशा ने अब तक खेले गए छह मैचों में 265 रन बनाए हैं. वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने गेंदबाजी में धमाल मचाया है.
पिच रिपोर्ट
बायूएमस ओवल की पिच गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही है. सेमीफाइनल में यह पिच स्पिनरों के लिए बहुत फायदेमंद रही है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा और फिर आक्रामकता दिखानी होगी. अब तक के ट्रेंड से पता चलता है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है. टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे.
मौसम का मिजाज
रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के दौरान कुआलालंपुर में धूप खिली रहेगी. इस मुकाबले में बारिश की संभावना बेहद कम है. 7 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है. दिन के समय अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
टीमें
भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, इश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वी जे, शबनम एमडी शकील, पारुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, द्रिथि केसरी, आनंदिता किशोर, सोनम यादव
दक्षिण अफ्रीका: केयला रेनेके (कप्तान), कराबो मेसो (विकेटकीपर), जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेंस, फे काउलिंग, मिके वान वॉर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा न्जूजा, एशली वान वाइक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, डियारा रामलाकन, डीड्रे वान रेंसबर्ग, चैनल वेंटर, जे ली फिलेंडर