भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने जहां 15 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं सीरीज में भी 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला एक और बड़ी वजह के चलते अब तक चर्चा में बना हुआ है, जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मुकाबले के दौरान उस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला जब कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर शिवम दुबे की जगह पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया। इस बदलाव को लेकर कई पूर्व प्लेयर्स के भी बयान सामने आए जिसमें अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को लेकर ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है।
मैच रेफरी को इस फैसले के लिए माननी चाहिए अपनी गलती
केविन पीटरसन ने 2 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंकशन सब्सिट्यूट मामले पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस समय हर जगह कंकशन सब्सिट्यूट चर्चा का विषय बना हुआ है और इसपर मेरा मानना है कि ये कभी एक जैसा बदलाव नहीं था। मैच रेफरी को इस फैसले को लेकर अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए ताकि इस चर्चा को खत्म किया जा सके। क्योंकि अभी इस सीरीज का आज शाम एक और बेहतरीन मुकाबला खेला जाना बाकी है। बता दें कि टीम शिवम दुबे को लंबे समय के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली थी और उन्होंने आते ही 53 रनों की अहम पारी खेली थी जिसके चलते टीम इंडिया 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी।
हर्षित राणा ने गेंदबाजी से पलट दिया था मुकाबला
शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में एक गेंद हेलमेट पर लगी थी जिसके बाद उनकी जगह पर कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से पूरे मुकाबले को ही पलटकर रख दिया। हर्षित ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मुकाबले में 4 ओवर्स में 33 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया था।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव 4 छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास, T20I में बनेंगे ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी
WPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम को लगा बड़ा झटका, अब करना पड़ेगा नए कप्तान का ऐलान