Last Updated:February 02, 2025, 11:17 IST
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते ने साल 2009 में एक्टिंग डेब्यू किया. पिता और दादा की सियासी विरासत को छोड़कर उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपनी नई राह तलाशी. अक्सर पर्दे पर विलेन बन दर्शकों ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अरुणोदय सिंह ने 2009 में फिल्म 'सिकंदर' से बॉलीवुड में कदम रखा.
- अरुणोदय सिंह, MP के पूर्व CM अर्जुन सिंह के पोते हैं.
- कुत्तों की लड़ाई के कारण अरुणोदय की शादी 3 साल में टूट गई.
नई दिल्ली. एक्टिंग हो या बिजनेस अक्सर नामी परिवार से आने वाले लोग अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उसी इंडस्ट्री में किस्मत आजमाते हैं. लेकिन आज आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने सियासत का भरा-पूरा मैदान छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी अलग पहचान बनाई. पर्दे पर अक्सर अपनी हरकतों के लिए हीरो से पिटने वाला ये एक्टर राजनीति के दिग्गज परिवार से ताल्लुक रखता है. बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने साल 2009 में फिल्म ‘सिकंदर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वो अपने करियर के दौरान ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, आइशा, ये साली जिंदगी, मिस्टर एक्स, मोहेंजोदारो जैसी कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन इन सभी फिल्मों में एक सामानता है कि एक्टर अक्सर पर्दे पर विलेन बन ही नजर आते हैं. बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं. उनके पिता अजय अर्जुन सिंह 5 बार कॉन्ग्रेस से सांसद रहे हैं.
एक्टिंग में बनाई अलग पहचान
सियासत के गलियारों में दशकों पुरानी विरासत छोड़कर अरुणोदय सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने साल 2009 में ‘सिकंदर’ से एक्टिंग डेब्यू किया और वो अपने परिवार से अलग अपनी खुदकी पहचान बनाने में जुट गए.
कॉलेज में लगा एक्टिंग का चस्का
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पॉलिटिकल परिवार में जन्में एक लड़के को एक्टिंग का चस्का कब और कहां लगा. बता दें, अरुणोदय सिंह ने विदेश से पढ़ाई की है और कॉलेज के दिनों के दौरान ही उन्हें एक्टिंग के कीड़े ने काटा. स्टेज पर ड्रामा करते-करते वो एक्टिंग की राह पर इतना आगे निकल गए कि वापसी मुश्किल हो गई.
फिल्मों में विलेन बन अरुणोदय सिंह ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान तो बनाई, लेकिन वो पर्दे पर कमर्शियल सक्सेस हासिल नहीं कर पाए. फिल्मों के बाद वो एक बार फिर अपनी शादी और तलाक से सुर्खियों में छाए थे. साल 2016 में एक्टर ने कनाडा की रहने वाली ली एलटन से शादी की थी. शादी के ढाई साल के अंदर ही कपल के बीच अनबन होने लगी और मामला तलाक पर जाकर खत्म हुआ.
3 साल में टूटी शादी
दरअसल, साल 2016 में शादी के बाद कपल खुशहाल जिंदगी गुजार रहा था कि अचानक उनके कुत्तों के बीच हुई लड़ाई से उनका हंसता-खेलता संसार उजड़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन अरुणोदय सिंह और उनकी पत्नी के कुत्तों के बीच हुई घमासान लड़ाई से कपल के बीच मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें समाधान के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़े और आखिरकार कपल ने 2019 में तलाक ले लिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 11:17 IST