Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 02, 2025, 08:30 IST
Deoghar Weather Update: पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सिय...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- देवघर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ने की संभावना
- अधिकतम तापमान 30 डिग्री, न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा
- बारिश की कोई संभावना नहीं, मौसम शुष्क रहेगा
देवघर. झारखंड के मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहे हैं. देवघर के मौसम पर भी इस असर दिख रहा है. लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. आज सूर्योदय के बाद तुरंत आसमान साफ हो गया. यानि धुंध का ना के बरार रह गया है. लोगों को दोपहर में गर्मी का एहसास होने लगा है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
देवघर के कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थापित मौसम वैज्ञानिक सावन चटर्जी ने लोकल18 को बताया कि पिछले 24 घंटे की तुलना में आज का दिन ठंड से राहत भरा रहने वाला है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण कुहासे और शीतलहर से छुटकारा मिलेगा. वहीं, आज न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. इस वजह से ठंडी हवा से भी राहत मिलेगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा. हवा की रफ्तार कम रहने वाली है. आज हवा 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
शाम में भी ठंड से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले कई दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश की कोई भी संभावना बिल्कुल भी नहीं है. जिस वजह से देवघर में आज का मौसम बिल्कुल शुष्क रहने वाला है. अहले सुबह हल्की-हल्की ठंड लेकिन सूर्योदय के कुछ समय बाद से ही गर्मी लगने लगेगी. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ोतरी होने के कारण शाम के वक्त भी ठंड से राहत मिलने वाली है. वहीं, इस मौसम में किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं. साथ ही खेतों में उर्वरक के छिड़काव के लिए मौसम बिल्कुल उपयुक्त है.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 08:30 IST