Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 08:30 IST
Egg Crisis successful America: ट्रंप सत्ता में आने के साथ ही धड़ाधड़ कई प्रकार आदेश दे रहे हैं. लेकिन, अमेरिका में एक अलग संकट आ गई है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने इस संकट से उबारने का वादा किया था. लेकिन ये संकट उन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमेरिका में अंडों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
- 14 करोड़ से अधिक मुर्गियों की मौत से अंडों की कमी.
- ट्रंप प्रशासन ने बाइडेन की नीतियों को दोषी ठहराया.
Egg Crisis successful America: अमेरिका की जनता एक अलग प्रकार की महंगाई की मार झेल रही है. अमेरिका के सत्ता में आने से पहले ट्रंप बढ़ते अंडों और किराने के समान के दामों में रियायत का वादा किए थे. लेकिन पिछले तीन सालों अमेरिका में 14 करोड़ से अधिक अंडा देने वाली मुर्गियों की मौत और जाते-जाते जो बाइडेन की महंगाई बढ़ाने वाली नीति उनके लिए सिरदर्द बन गई है. अंडों के लिए जनता में हाहाकार मचा हुआ है. अंडों का दाम रिकॉर्ड आसमान छू रहा है. लोग कड़कड़ाती ठंड में अंडे के लिए मजबूर हो गए हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अंडों सहित किराने के सामान की कीमतें कम करने का वादा किया था.20 जनवरी बीते 10 से ज्यादा दिन हो गए हैं. पद संभालने के बाद से अंडों की कीमतों में गिरावट नहीं आई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने 28 जनवरी को अपने पहले ऑन-कैमरा न्यूज़ ब्रीफ़िंग में इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन की ‘महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों’ (inflationary policies) को दोषी ठहराया.
लेविट ने कहा कि बिडेन प्रशासन और अमेरिकी कृषि विभाग ने ’10 करोड़ से अधिक मुर्गियों को मारने का आदेश, जिसके कारण इस देश में मुर्गियों की आपूर्ति में कमी आई है, इसलिए अंडों की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे कमी हो रही है.’ लेविट का बयान के बाद के बाद से पूरे अमेरिका में बहस छिड़ गई है कि ये महंगाई क्यों बढ़ रही है.
- पहला कारण- मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए मारा गया था.
- दूसरा- बर्ड फ्लू का पता चलने पर पक्षियों के पूरे झुंड को मार डालने की यूएसडीए की लंबे समय से नीति रही है. ट्रंप के पहले शासन के दौरान की गई कार्रवाई भी शामिल है.
जो बाइडन काल से महंगाई
बिडेन के कार्यकाल में अंडों की कीमतें बढ़ीं. फरवरी 2021 में 1.60 डॉलर प्रति दर्जन से बढ़कर दिसंबर 2024 में 4.10 डॉलर हो गईं. कृषि विभाग के जनवरी के खाद्य मूल्य पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल अंडों की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. कीमतों पर नजर रखने वाली कंपनी एक्सपाना के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अमेरिका में एक दर्जन बड़े अंडों की कीमत 7 डॉलर से अधिक है.
क्यों और कितनी मुर्गियां मारी गईं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक 8 फरवरी, 2022 से मुर्गियों, टर्की, बत्तखों और गीज़ सहित 14 करोड़ 70 लाख अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. 2022 से 10 करोड़ 80 लाख अंडे देने वाली मुर्गियां मर चुकी हैं. यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितनों को मारा गया या वायरस से उनकी मृत्यु हो गई. बतातें चलें कि अमेरिका में बर्ड फ्लू से 1 शख्स की मौत हो चुकी है.
First Published :
February 02, 2025, 08:30 IST