Last Updated:January 18, 2025, 10:20 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती अपने पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ रही थी. फिर अचानक उसे ऐसे सच्चाई पता चली, जिससे उसके होश ही उड़ गए.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती को एक शख्स से प्यार हो गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. दोनों साथ में काम भी करने लगी. युवती शादीशुदा था. 3 साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. फिर अचानक युवती को प्रेमी का एक राज पता चला. सच्चाई जानकर उसके होश ही उड़ गए. फिर फौरन उसने मामले की शिकायत से की.
ग्वालियर में एक युवती जिस प्रेमी के साथ 3 साल तक लिव इन में रही वह प्रेमी न सिर्फ शादीशुदा था बल्कि 3 बच्चों का बाप निकला. खुलासा होने के बाद युवती ने सिरोल थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस रेप और धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती ने की थाने में शिकायत
ग्वालियर जिले के आंतरी की रहने वाली शादीशुदा युवती की 5 साल पहले उदय सिंह लौधी नाम की युवक से पहचान हुई थी. पदमपुर खेरिया गांव का रहने वाला उदय और युवती दोनों साथ काम करते थे. दोनों की यह पहचान दोस्ती से आगे निकलकर प्यार में बदल गई. उदय ने युवती के साथ जीने और साथ मरने की कसमें खाई. युवती ने उदय के लिए अपने पति को तलाक दे दिया. इसके बाद लगभग 3 साल से वह प्रेमी उदय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. लिव इन में रहने के दौरान युवती ने कई बार उदय से शादी करने की जिद की.
उदय युवती को जल्द शादी करने का भरोसा देकर टलता रहा. फिर एक दिन उदय शादी से साफ इंकार करते हुए लिव इन पार्टनर को छोड़कर गायब हो गया. युवती ने जब उदय की खोजबीन की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. युवती को पता लगा कि उदय न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि 3 बच्चों का पिता भी है. आखिर में पीड़ित युवती ने सिरोल थाने में शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर उदय लोधी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की FIR दर्ज किया. CSP हिना खान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 10:20 IST
शादीशुदा महिला को हो गया प्यार, पता चली लिव इन पार्टनर की सच्चाई, फिर...