हिंदी सिनेमा में एक ऐसा सितारा है जिसने तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआक की थी। अपनी एक्टिंग के दम पर इस एक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया और अब देश भर में पैन इंडिया स्टार बनकर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। अब तो ये भारत के सबसे चहेते एक्टर बन गए हैं। इन्होंने शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया है। ये एक्टर्स मेकर्स की भी पहली पसंद है और यही वजह है कि इसके ऊपर पैसा लगाने से वो नहीं कतराते। कई फिल्म मेकर्स तो प्रभास को सफला का फॉर्मुला भी मानते हैं। इस एक्टर के पास एक से बढ़कर एक हैवी बजट वाली फिल्में हैं। 'बाहुबली', 'बाहुबली 2', 'सलार', 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस हिट देने वाले इस एक्टर को तो अब आप पहचान गए होंगे। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि प्रभास हैं।
सबसे पसंदीदा बने ये एक्टर
जी हां, प्रभास भारत के सबसे पसंदीदा एक्टर बन गए हैं। वो दर्शकों के चहेते एक्टर हैं। ओरमैक्स की लिस्ट में उनका नाम इस बार टॉप पर है। बॉलीवुड सितारों की भी पॉपुलेरिटी को भी पीछे छोड़ते हुए एक्टर के सिर ये ताज सजा है। भारत में सबसे ज्यादा प्यार हासिल करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में प्रभास के बाद दूसरे नंबर थलापति विजय हैं। तीसरे नंबर पर किंग खान शाहरुख खान हैं, चौथा स्थान जूनियर एंटीआर ने हासिल किया है और पांचवें स्थान पर अजीत कुमार हैं। इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, सूर्या, राम चरण और सलमान खान भी टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना पाए हैं। इस लिस्ट सिर्फ बॉलीवुड के दो एक्टर्स को ही जगह मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की तरह ही साउथ सिनेमा के सितारों का जलवा इस लिस्ट में भी कायम है।
इन फिल्मों से बनाया रिकॉर्ड
बता दें, प्रभास के नाम दो बड़े रिकॉर्ड हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल दो फिल्में दी हैं जिनकी कमाई 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकी हैं। तीन 1000 करोड़ी फिल्म देने वाले वो दूसरे एक्टर हैं। इसके अलावा उनके पास कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 400-500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। प्रभास की हालिया रिलीज 'कल्कि 2899 एडी' ने दुनिया भर में 1042.25 रुपये की कमाई की। इसके अलावा 'बाहुबली 2' ने 1788.06 करोड़ रुपये की दुनिया भर में कमाई की। 'बाहुबली' और 'सलार' दोनों ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं। अब जल्द ही एक्टर कई और बिग बजट फिल्मों में नजर आएंगे। 'सलार 2', 'स्पिरिट', 'हनु राघवपुडी प्रोजेक्ट', 'द राजासाब', 'कल्कि 2' जैसी कई फिल्में इनकी झोली में हैं।