Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 09:02 IST
Sikar Aaj Ka Mausam: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगरा में कुल दिनों के लिए शेखावाटी सहित संपूर्ण राजस्थान का मौसम मुख्यतःशष्क रहेगा. वही, तापमान में बढ़ोतरी होगी. बारिश और कोहरे का भी मौसम विभाग ने कोई अलर्ट ज...और पढ़ें
weather
शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलवा का दौर जारी है. सीकर और चूरू जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी.
गुरुवार को विक्षोभ का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. गुरुवार को मौसम बिल्कुल साफ रहा. वहीं दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. इसका फायदा किसानों को मिल रहा है. बारिश के बाद अब खिली धूप निकलने से इस बार किसानों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है.
ये रहा शेखावाटी का तापमान
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार गुरुवार को रात सीकर जिले का तापमान एक डिग्री कम हो गया. वहीं ल, अधिकतम तापमान में 23.3 डिग्री व न्यूनतम 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 22.5 व न्यूनतम 6.5 डिग्री था. इसके अलावा चूरू का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वही झुंझुनू का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगे मौसम साफ रहेगा
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगरा में कुल दिनों के लिए शेखावाटी सहित संपूर्ण राजस्थान का मौसम मुख्यतःशष्क रहेगा. वही, तापमान में बढ़ोतरी होगी. बारिश और कोहरे का भी मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलने वाली है. आपको बता दें जनवरी के अंत तक कड़ाके की सर्दी से पूरी तरह रात मिल जाएगी. अगर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो ही तापमान में गिरावट आएगी.
किसानों को फायदा
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट के अनुसार इस बार हुई मावठ से रबी की फसलों की पैदावार बढ़ी है. उन्होंने बताया कि बार-बार बारिश होने से वायुमंडल में जमा नाइट्रोजन फसलों को मिलती है. सर्दी में बारिश के कारण लंबे समय तक नमी बने रहने से फसलों को सिंचाई की भी जरूरत कम होगी. यदि मौसम खुलने के बाद कोहरा रहा तो फसलों में कुछ दिन तक पाला पड़ने की संभावना भी नहीं रहेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 09:02 IST