Sambhal Violence Live: यूपी के संभल में हिंसा के बाद से बाहरी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध है. इसी बीच समाजवादी पार्टी डेलीगेशन इलाकें जाने पर अड़ा हुआ है. जबकि कई सपा नेताओं को रोकने के लिए उनके आवास पर पुलिस तैनात है.
- News18 Uttar Pradesh
- | November 30, 2024, 10:29 IST
Sambhal Violence Live: समाजवादी पार्टी डेलीगेशन को संभल नहीं जाने देने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता. भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं. वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए. सच्ची कार्रवाई करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए. किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.
संभल जिले में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के नेता दौरे पर जाने के लिए आमादा हैं. लेकिन कलेक्टर ने फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति के विवाद वाले इलाके में आने पर रोक लगाई है. यहां तक कि कई सपा नेताओं को उनके आवास पर ही रोक दिया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर पुलिस तैनात है. उन्हें संभल जाने से रोका जा रहा है. माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय के संभल दौरे पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह कि जिलाधिकारी ने मना किया है कि अभी कोई यहां नहीं आ सकता. हमने शांति स्थापित कर ली है और जनजीवन अभी सामान्य हो रहा है. अगर अब कोई आता है तो वह भड़काने का कारण बन सकता है. हमें उम्मीद है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे जिम्मेदार लोग हमारी बात समझेंगे. हम किसी को रोकना नहीं चाहते, हम सिर्फ स्थिति को सुधारना चाहते हैं. स्थिति सामान्य होने के बाद किसी का भी स्वागत है. यह सही समय नहीं है. मैं जोर देकर कहता हूं कि अभी वे न आएं तो बेहतर होगा.
संभल में नेताओं के दौरे पर रोक के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आवास से लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सपा सांसदों और विधायकों का 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने संभल जाने का ऐलान किया है. नेता विधान परिषद लाल बिहारी यादव के घर भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम तीन चार दिन पहले जा रहे थे. डीजीपी ने कहा तीन दिन नहीं जाए हम रूक गए. इसके बाद कल फिर फोन किया की तीन दिन हो गए अब जाना है. उन्होने कहा कल जुमा है कल हमारी टीम जा रही है कल हम जाएंगे. आज डीएम संभल ने फोन किया था. हमें बार-बार मना करते है. हम कोई अशांति फैलाने तो नहीं जा रहे हैं, हम परिवार से मिलेंगे. जब हमेंं रोका जाएगा तो उसके बाद ही देखेंगे आगे क्या करना है. हम लोग चाहते हैं कोर्ट भी चाहती है अमन शांति रहे लेकिन पुलिस रहने दे तब ना…
सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि, इन्होंने वहां तमाम गलत काम किए हैं. और भ्रम फैलाया. इसलिए मुझे वहां नहीं जाने दे रहे हैं ताकी पता ना चले कि हकीकत क्या है. अगली रणनीति थोड़ी देर में पता चल जाएगी. हम नहीं भड़काते हैं, भड़काने वाली भाषा के पी मोर्य की रहती है.
November 30, 2024, 10:29 (IST)
Akhilesh Yadav On Sambhal Visit: अखिलेश यादव ने संभल नहीं जाने देने पर क्या कहा...
प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता।
भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ… pic.twitter.com/7ouboVnQu4
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 30, 2024
November 30, 2024, 10:19 (IST)
Mata Prashad Pandey On Sambhal: मीडिया जा सकती तो हम क्यों नहींः माता प्रसाद पांडेय
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि- नोटिस देना चाहिए नियमानुसार, लिखित में कुछ दिया नहीं, केवल पुलिस लगा दी. जब वहां प्रेस जा सकती है, उनके जाने से खतरा पैदा नहीं हो रहा है, हमारे जाने से क्या ? कमिश्नर उधारू है, उधार पर आये हैं. उनकी जिम्मेदारी उतनी नहीं है जितनी यहां के कमिश्नर की होगी.
November 30, 2024, 10:13 (IST)
Sambhal News: संभल पर पार्टी कार्यालय में बात करेंगेः सपा नेता माता प्रसाद पांडेय
सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इनको एक नोटिस देना चाहिए कि आप नहीं जाएंगें. इन्होंने नोटिस नहीं दिया और पुलिस लगा दी. पार्टी कार्यालय जाकर आपस में बात करेंगे कि क्या करना चाहिए. बाकी लोग आयेंगे तो ये तय था कि संभल के पास मिलेगें. ये आप हमसे क्यों पूछते हैं यहां के अधिकारियों से पूछो. हमें कहीं जाने की स्वतंत्रता है. हमारा ये मौलिक अधिकार है. ये सरकार संविधान पर विश्वास नहीं करती. ये मैसेज देते हैं, लिखित में कुछ देते नहीं हैं.
November 30, 2024, 10:07 (IST)
Sambhal Violence Live: जांच के लिए संभल जा सकता है न्यायिक आयोग
संभल हिंसा की जांच के लिए बनाए गए न्यायिक आयोग ने जांच शुरू की है. ऐसे में आज न्यायिक आयोग मुरादाबाद जा सकता है. न्यायिक आयोग कल संभल का दौरा कर सकता है. ऐसे में संभल के SP और DM साथ मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम रहेंगे. उधर, आज ही समाजवादी पार्टी के नेता भी संभल जाने की मांग कर रहे हैं.