नई दिल्ली. देश के बड़े हिस्से में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे आसपास के इलाकों में भी स्थिति गंभीर हो गई है. लोग घरों में साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बाहर जाने पर प्रदूषण (Pollution) से बचाव एक चुनौती बनी रहती है.
खासकर कारों में यह फीचर आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता. ऐसे में, हम आपको उन 5 बेहतरीन कारों की जानकारी देंगे, जो इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर (Cars With Air Purifiers) के साथ आती हैं.
1. Hyundai Exter (हुंडई एक्सटर)
हुंडई एक्सटर के टॉप-स्पेक SX मॉडल में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर का विकल्प दिया गया है. इस मॉडल की शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी एक्सटर को पांच वेरिएंट्स – EX, S, SX, SX(O), और SX(O) Connect में पेश करती है. सभी वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध है.
2. Kia Sonet (किआ सॉनेट)
किआ सॉनेट अपने सेगमेंट में सबसे किफायती SUVs में से एक है, जो इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आती है. इसके सेंटर आर्मरेस्ट पर AQI डिस्प्ले भी दिया गया है. सॉनेट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 13.25 लाख रुपये तक जाती है, जो इसे किफायती और पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है.
3. Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन)
हाल ही में लॉन्च हुए टाटा नेक्सॉन के नए मॉडल में “फियरलेस” वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर का फीचर शामिल है. यह डस्ट सेंसर के साथ आता है, जो वाहन के अंदर की वायु को शुद्ध बनाए रखने में मदद करता है. इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
4. Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा)
हुंडई क्रेटा, जो देश की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, भी एयर प्यूरीफायर फीचर के साथ उपलब्ध है. यह सुविधा SX वेरिएंट से शुरू होती है, जिसकी कीमत 14.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. क्रेटा न केवल आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है, बल्कि वायु प्रदूषण से भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
5. Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू)
हुंडई वेन्यू भी इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आती है, जिसे कंपनी “ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर” कहती है. यह फीचर SX (O) ट्रिम से शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह सबकॉम्पैक्ट SUV ग्राहकों को प्रदूषण से सुरक्षित रखते हुए प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है.
इन कारों में उपलब्ध इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर फीचर प्रदूषण की समस्या को देखते हुए काफी उपयोगी है. यह फीचर उन लोगों के लिए एक वरदान है, जो लगातार प्रदूषित वातावरण में यात्रा करने को मजबूर हैं. अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन मॉडलों पर विचार करना आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Tags: Air pollution, Auto News, Delhi aerial pollution
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:39 IST