हाइलाइट्स
भदोही सपा विधायक जाहिद बेग के घर की हुई कुर्की कुर्की के दौरान पुलिस ने घर में रखे सामानों को किया जब्त नौकरानी की आत्महत्या मामले में सपा विधायक है आरोपी
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर उनकी पत्नी के फरार होने की वजह से सोमवार देर रात तक पुलिस के द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई. चल संपत्ति के रूप में प्रशासन ने साइकिल, कुर्सी, मेज, पंखा, साज-सज्जा के सामान समेत अन्य सामानों को जब्त किया है. सूत्र यह भी बताते हैं कि कुर्की की कार्रवाई के पूर्व में ही विधायक आवास से कई कीमती सामानों को हटा दिया गया था.
तीन मंजिला मकान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग का है. नौकरानी की आत्महत्या के प्रकरण में सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया था. जाहिद बेग और बेटा जेल में बंद है, जबकि विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार चल रही है. जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने विधायक के आवास पर पहुंची. पूरे आवास के एक-एक कोने को खंगाला गया. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने इस दौरान साइकिल, मेज कुर्सी ,पंखा ,तख्ता समेत बड़ी संख्या में घरेलू सामानों को जब्त किया.
कीमती सामानों को हटाया जा चुका था
हालांकि, कुल कितनी कीमत के सामान जब्त हुए हैं अभी तक यह प्रशासन नहीं बता सका है. वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि जब्तीकरण की इस कार्रवाई के पहले ही विधायक के आवास पर रखे कई कीमती सामानों को पूर्व में ही हटाया जा चुका था, क्योंकि जिस समय प्रशासन की टीम कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंची उस समय तमाम अहम कीमती सामान उनके आवास पर नहीं थे.
Tags: Bhadohi News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 09:42 IST