निर्मली के बीज
Nirmali Ke Beej Ke Fayde: सेहत के लिए कुछ बीज बहुत फायदेमंद होते हैं. निर्मली के बीज भी इतने ही चमत्कारी हैं. इसका इस्तेमाल बहुत सारी बीमारियों से तेजी से आराम दिलाता है. निर्मली के बीज के इस्तेमाल से अर्थराइटिस में आराम मिलता है. पेट की सभी बीमारियों का इलाज होता है और मौसम संबंधित बीमारियों में भी यह काफी मददगार साबित होते हैं. पथरी में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए भी निर्मली के बीज बहुत मददगार हैं.
निर्मली के बीज के सेहत के लिए फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि निर्मली के बीज एक बहुत ही चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से शरीर बीमारियों से काफी दूर रहता है. इनके इस्तेमाल से पेट में होने वाली सभी बीमारियों का इलाज होता है और अपच को खत्म करने के साथ यह भूख बढ़ाने में सहायता करते हैं.
आंखों को ठीक करने में भी मददगार
निर्मली के बीज आंखों की समस्या में भी तेजी से राहत करते हैं. आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी को भी ठीक करने में काफी मददगार साबित होते हैं. इनके इस्तेमाल से खांसी बुखार और जुकाम में भी तेजी से राहत मिलती है और किसी भी प्रकार के घाव या जख्म को भरने का यह काम करती है. इसका इस्तेमाल सही मात्रा में और चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – सर्दियों में गाजर नहीं…खाएं इस हरे पौधे से बना हलवा, घुटने हो जाएंगे ताकतवर, नहीं होगा दर्द!
कैसे करें निर्मली के बीजों का सेवन?
डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि निर्मली के बीज का इस्तेमाल आसानी से किया जाता है. पहले तो यह बीज आसानी से बाजार में उपलब्ध होते हैं, जिसके बाद इसका चूर्ण बनाकर आप दूध और पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इसके चूर्ण का लेप बनाकर आप बाहरी रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस्तेमाल के साथ यह चौंकाने वाले फायदे करता है. इसका इस्तेमाल सही मात्रा में और चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए.
Tags: Baghpat news, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.