Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 10:18 IST
Himachal Drunk Teacher: मंडी जिले के सरकाघाट में टीजीटी मास्टरजी संजीव कुमार को शराब पीकर स्कूल आने पर सस्पेंड कर दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने 23 जनवरी को आदेश जारी किए.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में टीचर्स के शराब पीकर स्कूल आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी जिले में ऐसे मामले लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में अब मंडी जिले के सरकाघाट के मिडल स्कूल बीड़ी में टीजीटी के पद पर तैनात मास्टरजी संजीव कुमार को शराब पीने की आदत ने मुश्किल में डाल दिया. वे अक्सर शराब पीकर स्कूल आते थे और नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाते थे. अभिभावकों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दरअसल, स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें शराब की बोतल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. यह घटना एक महीने पहले की है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और संजीव कुमार का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मामले की जांच के बाद संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें मंडी जिला मुख्यालय स्थित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में तैनात किया गया है. अब वे बिना अनुमति के न तो छुट्टी पर जा सकेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे.
यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने 23 जनवरी को जारी किए हैं. बता दें कि मंडी जिले में शराब पीकर स्कूल जाने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
पहले भी रिवालसर के पास आया था मामला
इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले मंडी जिले के रिवालसर में पेश आया था, जहां पर एक टीचर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल में धूप में सोता हुआ नजर आया था. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और बाद में उस टीचर को भी सस्पेंड कर दिया गया था. लगातार ऐसा मामले सामने पर टीचर्स की किरकिरी हो रही है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 10:18 IST