Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 10:51 IST
Skin Care Tips: नारियल तेल और कपूर के मिश्रण से त्वचा की खुजली, चकत्ते और दाने ठीक हो सकते हैं. कपूर में एंटीवायरल गुण होते हैं, जिससे जलन और खुजली में राहत मिलती है. कपूर के एंटीफंगल गुण बैक्टीरियल इंफेक्शन, फ...और पढ़ें
Internet
बस्ती: सर्दियों में त्वचा संबंधित कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जैसे खुजली, चकत्ते, दाने और रूखापन. इन समस्याओं से बचने और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नारियल तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुसहा बेलसड बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण यादव (BAMS, MD) लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नरम और नम बनाए रखते हैं. जब नारियल तेल में कपूर मिलाया जाता है, तो इसके स्वास्थ्य लाभ दोगुने हो जाते हैं, क्योंकि कपूर में एंटी-फंगल, एंटीवायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा से संबंधित सारे समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
सर्दियों में त्वचा के लिए ये बेहद फायदेमंद
डॉ. बालकृष्ण यादव बताते हैं कि नारियल तेल और कपूर के मिश्रण से त्वचा की खुजली, चकत्ते और दाने ठीक हो सकते हैं. कपूर में एंटीवायरल गुण होते हैं, जिससे जलन और खुजली में राहत मिलती है. कपूर के एंटीफंगल गुण बैक्टीरियल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन और दाद जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद होते हैं. सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, लेकिन नारियल तेल और कपूर का नियमित उपयोग इन समस्याओं को कम कर सकता है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें सीमेंट से खुजली होती है, जैसे कि मजदूरों के लिए यह एक अच्छा उपाय है.
कैसे करें इसका उपयोग?
नारियल तेल और कपूर का उपयोग सर्दियों में विशेष रूप से लाभकारी होता है. नहाने के बाद इसे शरीर पर लगाना चाहिए, क्योंकि यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और सूखापन दूर करता है. सोने से पहले भी इसे शरीर पर लगाना चाहिए ताकि यह रात भर त्वचा को मॉइश्चराइज करता रहे. नारियल तेल और कपूर का मिश्रण दो बार लगाना सबसे अच्छा होता है. एक बार नहाने के बाद और एक बार सोने से पहले.
ये बरतें सावधानी
डॉ. बालकृष्ण यादव बताते हैं नारियल तेल और कपूर का उपयोग करते समय अगर किसी को लाल दाने, चकत्ते या खुजली हो तो इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए.
Location :
Basti,Basti,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 10:51 IST