Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 11:55 IST
Home Hacks: सर्दियों में ज्यादा धूप नहीं निकलता है, इसलिए कपड़े सुखाने के लिए रूम हीटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह आपके ऊनी कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद करेगा. आप हीटर को एक साफ कमरे में रखें और कपड़े व...और पढ़ें
बस्ती: सर्दी के मौसम में कपड़े सुखाना अक्सर एक बड़ी चुनौती बन जाती है. क्योंकि सर्दियों में अक्सर धूप बहुत ही कम निकलती है. कभी-कभी तो एक-एक सप्ताह तक धूप नहीं निकलती. धूप न निकलने की वजह से कपड़े लंबे समय तक गीले रहते हैं, जिससे कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर ऊनी कपड़े जैसे स्वेटर, कंबल और शॉल को सूखाना बहुत मुश्किल हो सकता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कुछ आसान और प्रभावी उपायो के बारे में जिनसे आप सर्दियों में अपने कपड़ों को जल्दी और आसानी से सूखा सकते हैं.
रूम हीटर का इस्तेमाल करें
सर्दियों में ज्यादा धूप नहीं निकलती है, इसलिए कपड़े सुखाने के लिए रूम हीटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह आपके ऊनी कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद करेगा. आप हीटर को एक साफ कमरे में रखें और कपड़े वहां टांग दें. गर्म हवा से कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और इस उपाय में आपको कड़ी धूप का इंतजार भी नहीं करना पड़ता. तीन दिनों में सूखने वाले कपड़े रूम हीटर की मदद से सिर्फ 3 घंटे में सूख सकते हैं.
हेयर ड्रायर का प्रयोग करें
सर्दियों में यदि आपको जल्दी से जल्दी कपड़े सुखाने की जरूरत है, तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़ों को हैंगर पर टांगें और हेयर ड्रायर से उन्हें सुखाना शुरू करें. ड्रायर को एक ही जगह पर ज्यादा देर तक न रखें अन्यथा आपका कपड़ा जल सकता है. यह तरीका विशेष रूप से छोटे कपड़ों के लिए बहुत ही बेहतरीन है और आप इसे सर्दी के दिनों में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
कपड़े प्रेस करके सुखाएं
धूप नहीं निकल रही है और आप अपने कपड़ों को जल्दी सुखाना चाहते हैं, तो प्रेस एक अच्छा उपाय है. कपड़े को निचोड़कर कुछ देर के लिए लटका लें, ताकि पानी पूरी तरह निकल जाए, कुछ समय बाद फिर इसे प्रेस करें. प्रेस करने से कपड़े में मौजूद हल्का पानी भाप के रूप में उड़ जाएगा और कपड़ा जल्दी सूख जाएगा. इससे कपड़े बिना किसी गंध के पूरी तरह से सूख जाएंगे. वॉशिंग मशीन के ड्रायर में सुखाने के बाद भी आप कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं, ताकि वे पूरी तरह से सूख जाएं और कड़क हो जाएं.
फैन का इस्तेमाल करें
सर्दियों में पंखा चलाने से भले ही काफी ठंडक महसूस होती हो, लेकिन इसके लिए आप खाली पड़े कमरे का उपयोग कर सकते है. पंखा कपड़े को जल्दी सुखाने में मदद करता है. कपड़े को खाली कमरे में लटका कर वहां पंखा चला दें. हवा से कपड़े जल्दी सूखने लगते हैं और कुछ समय में वे कड़क हो जाते हैं. यह तरीका सस्ता और सुविधाजनक है, और सर्दी के मौसम में बहुत कारगर साबित हो सकता है.
Location :
Basti,Basti,Uttar Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 11:55 IST