कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चल रहे रस मेले में इस बार कुछ खास मिल रहा है. बता दें कि ठंड के मौसम में आम का स्वाद पाना तो अपने आप में ही चौंकाने वाली बात है. लेकिन, ‘मैगी फ्राई पैन’ ने इसे हकीकत बना दिया है. लोकल 18 से बातचीत में, लंबे समय से पान बेच रहे तिमिर चंद्र दास ने बताया, “हर साल लोग कुछ नया और ताज़ा पान पसंद करते हैं. इसलिए मैं हर बार कुछ अलग लाने की कोशिश करता हूं. इस बार मेरे स्टॉल पर ‘मैगी फ्राई पैन’ लोगों का ध्यान खींच रहा है.”
आम के स्वाद वाला खास ड्रिंक
‘मैगी फ्राई पैन’ न केवल स्वाद में शानदार है, बल्कि दिखने में भी बहुत आकर्षक है. लोग इसे पीने के लिए उनकी दुकान पर खिंचे चले आ रहे हैं. इस खास ड्रिंक की कीमत ₹50 से शुरू होती है. हालांकि, यह थोड़ा महंगा है, लेकिन ग्राहकों को आम के अनोखे स्वाद का अनुभव मिल रहा है.
मसालों से तय होती है कीमत
दास ने यह भी बताया कि पान की कीमत मसालों पर निर्भर करती है. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मसालों का चयन कर सकते हैं. कम मसाले वाला पान सस्ता होता है, जबकि ज्यादा मसाले वाला थोड़ा महंगा. लेकिन ‘मैगी फ्राई पैन’ ₹50 से शुरू होता है और हर उम्र के लोग इसे एन्जॉय कर सकते हैं. ठंड के मौसम में इस पान ने लोगों के बीच अलग ही आकर्षण पैदा कर दिया है.
बागेश्वर की पहचान है “पाठक जी की चाय”! जानिए इसे बनाने का तरीका
बनारसी पान का आम के साथ ट्विस्ट
वैसे तो मीठा बनारसी पान लगभग हर पान की दुकान पर मिल जाता है, लेकिन आम के खास स्वाद ने इसे इस बार खास बना दिया है. मेले में आए पर्यटकों के बीच यह ड्रिंक तेजी से लोकप्रिय हो रही है. रस मेले की शुरुआत से ही लोग इस ड्रिंक का स्वाद चखने के लिए हर दिन इस दुकान का रुख कर रहे हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:44 IST