Last Updated:January 11, 2025, 19:49 IST
Potato harvest : पौधों पर काले-काले चकत्ते दिखाई देते हैं और फसल बर्बाद होने लगती है.
लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर जिले में जहां एक ओर सर्दी का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ फसलों पर पाला लगने का खतरा भी बढ़ने लगा है. इससे किसान बेहद परेशान हैं. गिरते तापमान के कारण सब्जियों की कई फसलें खराब हो रही हैं या फिर उनमें तरह-तरह के रोग लग रहे हैं.
इस मौसम में उतार-चढ़ाव और अधिक आर्द्रता की स्थिति बन रही है. इससे आलू की फसल में झुलसा रोग लगने का खतरा बढ़ गया है. अगर ये रोग आलू के पौधों में लग जाए तो देखते ही देखते पूरी फसल बर्बाद हो सकती है. इसे लेकर लोकल 18 ने जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने खास बातचीत की.
इनका करें छिड़काव
जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह बताते हैं कि किसान भाई इससे बचाव के लिए MANCOZEB COPPER OXYCHLORIDE नामक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दवा झुलसा रोग का रामबाण इलाज है. किसान इसे प्रति एक एक लीटर पानी में दो ग्राम मिलाकर आलू की फसलों पर छिड़काव कर सकते हैं. ध्यान रखें कि एक ही फफूंदीनाशक का छिड़काव बार-बार न करें. फफूंदीनाशक का छिड़काव नीचे से ऊपर की तरफ करके करें ताकि पौधे पर दवा अच्छी तरह पड़ जाए.
कब से कब तक
झुलसा रोग दिसंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत में देखने को मिलता है. ये रोग आलू की फसल के लिए ज्यादा नुकसानदायक है. इस बीमारी से आलू की पत्तियां झुलस जाती हैं. बाद में पूरा पौधा झुलस जाता है. पौधों के ऊपर काले-काले चकत्ते दिखाई देते हैं, जो बाद में बढ़ जाते हैं और फसल बर्बाद होने लगती है.