Last Updated:January 24, 2025, 05:56 IST
सालों से वीरान पड़े घर में एक शख्स डरते-डरते अंदर घुस गया. उसके हाथ मेटल डिटेक्टर मशीन भी थी. वो घर की दीवारों को चेक करने लगा, तभी एक दीवार को छूते ही उसकी किस्मत बदल गई.
लोग दिन-रात पैसा कमाने के लिए मेहनत करते हैं, ताकि अपने परिवार को बेहतर जिंदगी दे सकें. कुछ लोग घंटों-घंटों का सफर कर दफ्तर में नौकरी करने जाते हैं, तो कुछ लोग 14-14 घंटे तक अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगे रहते हैं. ये सारी मशक्कत सिर्फ इसलिए, ताकि वे पैसा कमा सकें. लेकिन कुछ लोगों को शॉर्टकट में पैसा कमाना ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसे लोग अक्सर खजाने की खोज में लगे रहते हैं. कई बार इनके हाथ में कुछ नहीं आता, तो कई बार किस्मत चमक जाती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. देखने से ऐसा लगता है कि वीडियो में दिख रहा घर सालों से वीरान पड़ा था. ऐसे में डरते-डरते ये शख्स अंदर गया. उसके हाथ में मेटल डिटेक्टर मशीन भी थी. शख्स ने जैसे ही एक दीवार को मशीन छुआ और उसे तोड़ा तो उसकी किस्मत बदल गई.
शख्स के हाथ दीवार में छुपा हुआ पुराना खजाना लग गया, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा लग रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जैक चार्ल्स (@jackcharlesefaisca) ने शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, ‘उसने दीवार के बक्से के अंदर अनमोल खजाना पाया.’ वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पुराने से घर के अंदर घुसता है. उस घर के दरवाजे भी टूटे हुए हैं. शख्स के हाथ में एक मेटल डिटेक्टर मशीन है. इतना ही नहीं, शख्स के पीछे-पीछे एक कुत्ता भी घुस आया है. शख्स पुराने घर की दीवार पर मेटल डिटेक्टर लगाता है और धातुओं की तलाश करता है. धीरे-धीरे वो आगे बढ़ता है, तभी दीवार के पिलर के पास मेटल डिटेक्टर आवाज करने लग जाता है. शख्स तुरंत वहां पर क्रॉस का चिन्ह लगाता है. इसके बाद उस पीलर को तोड़ना शुरू कर देता है.
शख्स हथौड़े के साथ क्रॉस वाली जगह पर दीवार के पिलर को तोड़ना शुरू करता है. थोड़ी ही देर में दीवार में एक छोटा सा छेद हो जाता है, जिससे पता चलता है कि अंदर में कुछ तो छुपा है. ऐसे में शख्स दीवार पर और ज्यादा हथौड़ा मारना शुरू कर देता है. इसके बाद वो जैसे ही दीवार के अंदर हाथ डालता है, उसमें छुपा एक छोटा सा बैग बाहर आ जाता है. शख्स के हाथ में कुछ और भी पकड़ में आया, ऐसे में वो दीवार को और ज्यादा तोड़ने लग जाता है. इस बीच शख्स दीवार से एक ईंट भी बाहर निकालता है. अंदर किसी धातु का कप है. ऐसे में शख्स उसे बाहर खींचता है. उस कप का ऊपरी हिस्सा पहले बाहर निकलता है, फिर पूरा कप बाहर आता है. जैसे ही कप के अंदर नजर पड़ती है, ढेर सारे नोट छुपे हुए मिल जाते हैं. इस शख्स के हाथ एक झटके में खजाना लग गया, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होगी. हालांकि, ये वीडियो असली है या नकली, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. चूकि, इसे जिस शख्स ने शेयर किया है, उसने खुद को आर्टिस्ट बतलाया है. ऐसे में हो सकता है कि इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया हो.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 68 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसे लगभग 1 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने शेयर किया है. सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एजोजा मरयम ने लिखा है कि आप जिस व्यक्ति को यह धन देंगे, वह प्रार्थना करेगा कि आपको ऐसे खजाने मिलते रहें और उसका मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए. फ्रांसेस्को मेना ने लिखा है कि मुझे बहुत निराशा हुई, क्योंकि मैंने अलादीन के चिराग से जिन्न के बाहर आने की उम्मीद की थी. अन्ना अडैल्टन नाम की महिला ने कमेंट कर जानना चाहा कि क्या यह खजाना वास्तव में मिला है, या वे चीजें पोस्ट करते हैं और फिर उन्हें खोजकर कहते हैं कि उन्होंने उन्हें पाया है, ताकि अधिक फॉलोवर्स जुटा सकें?
First Published :
January 24, 2025, 05:56 IST
सालों से वीरान था घर, डरते डरते अंदर गया शख्स, दीवार छूते ही बदल गई किस्मत!