Last Updated:January 24, 2025, 08:44 IST
Banana peel for glowing skin: केला आप खाते हैं, लेकिन इसके छिलके को फेंक देते होंगे. क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है? इसे चेहरे पर रगड़ने से झुर्रियां, एक्ने के निशान आदि दूर ह...और पढ़ें
Banana peel for glowing skin: केला एक ऐसा फल है जिसका सेवन हर कोई करता है. हालांकि, केला खाकर इसका छिलका भी अधिकतर लोग फेंक देते हैं, लेकिन आप ऐसा करते हैं तो अब से ना करें. खासकर तब, जब आप अपनी डल, अनहेल्दी, ड्राई और बेजान त्वचा से पीछा छुड़ाना चाहते हों. जी हां, केला खाने में जितना पौष्टिक और हेल्दी है, उतना ही इसका छिलका भी बड़े काम का होता है. यह स्किन से संबंधित कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. यकीन नहीं तो आप टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का ये इंस्टाग्राम वीडियो ही देख लें. दरअसल, करिश्मा तन्ना भी अपनी त्वचा को ग्लोइंग, स्मूद, बेदाग और हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करती हैं. चलिए जानते हैं करिश्मा की जुबानी केले के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे और सही तरीका क्या है.
केले के छिलके को त्वचा पर लगाने के फायदे
– एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे त्वचा के लिए केले के छिलके के फायदे के बारे में बता रही हैं. करिश्मा कहती हैं कि काफी लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग स्किन का राज क्या है. वह कहती हैं कि इसका एक बड़ा कारण है केले का छिलका. वे बताती हैं कि उनकी मां भी केले के छिलके को अपनी स्किन पर रगड़ती थीं और उन्हीं को देखकर वे भी इसका इस्तेमाल स्किन पर करने लगीं.
– चेहरे पर केले का छिलका रगड़ने से त्वचा से झुर्रियां दूर होती हैं. त्वचा को मॉइश्चराइज बनाए रखने के लिए ये बेस्ट है.
– चेहरे पर केले का छिलका रब करने से एक्ने, मुंहासों के साथ ही इसके कारण होने वाले दाग-धब्बों को भी कम करता है.
– आंखों के नीचे होने वाले सूजन को भी दूर करने के लिए आप केले के छिलके को हल्के हाथों से रब कर सकते हैं.
– सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है तो भी आप केले का छिलका रगड़ सकते हैं. ड्राइनेस दूर होगी.
– जब आप इस छिलके को रब करके चेहरे को साफ करेंगे तो आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा मुलायम और स्मूद हो जाएगी.
– चेहरे पर केले के छिलके को अच्छी तरह से रगड़ने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. फिर आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें.
First Published :
January 24, 2025, 08:44 IST